पाई स्कूल ओलम्पिक में स्कूल स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम
एसएमएस स्टेडियम में चल रहा पाई स्कूल ओलम्पिक
जयपुर।
एसएमएस स्टेडियम में चल रहे पाई स्कूल ओलम्पिक में स्कूली प्लेयर्स ने विनर बनने के लिए अपना दमखम दिखाया। एसएमएस स्टेडियम का हर कोना खेल के बढ़ते वर्चस्व को बयां कर रहा था, जहां स्कूली स्टूडेंट्स पदक जीतने के इरादे से मैदान में अपना दम दिखा रहे थे। मौका था राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से चल रहे पाई स्कूल ओलम्पिक का। राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित टूर्नामेंट में स्पोट्र्स का क्रेज जहां स्टूडेंट्स की फिटनेस को बयां कर रहा है वहीं स्पोट्र्स टैक्निक्स के प्रति स्टूडेंट्स की गंभीरता भी बतौर प्लेयर उन्हें आकर्षित कर रही है। इंटरनेशनल लेवल के कोच के निर्देशन में स्टूडेंट्स अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।