
लगेज चैकिंग मशीन से पटाखों की थैली गुजरती हुई।
अरविंद पालावत/ जयपुर। भारतीय रेलवे की ओर से स्टेशनों पर इन दिनों एक अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि पटाखे लेकर ट्रेन में सफर ना करें। लेकिन, रेलवे प्रशासन खुद पटाखे ले जा रहे लोगों को नहीं रोक रहा है। ऐसे ही हालात बसों के भी हैं। ऐसे में किसी की लापरवाही से एक छोटी सी चिंगारी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं। ट्रेन और बसों में भारी मात्रा में पटाखे लेकर पत्रिका संवाददाता ने खुद स्टिंग कर ट्रेनों और बसों में सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखा तो पूरी पोल ही खुल गई।
दरअसल, रेलवे और परिवहन विभाग को जगाने के लिए पत्रिका ने गांधी नगर स्टेशन और नारायण सिंह बस स्टैंड पर एक स्टिंग किया। जिसमें स्टेशन पर लगेज चैकिंग मशीन से पटाखे गुजरे तो भी किसी ने नहीं रोका। इसके बाद पत्रिका टीम पटाखों को लेकर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष के ठीक बाहर पहुंच गई, फिर भी किसी ने नहीं टोका।
Published on:
23 Oct 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
