
पत्रिका टॉक शो : 'PRN की समस्याओं का जल्द हो समाधान, नहीं तो होगा आंदोलन', बिजली-पानी जैसी सुविधाओं को तरस रहे लोग
जयपुर. 'पृथ्वीराज नगर की सैकड़ों कॉलोनियां बिजली कनेक्शन, पानी और सीवर जैसी सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव से पहले सभी समस्याओं के निपटारे का वादा करती हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद कोई सुध नहीं लेतीं।'
आमजन का कुछ ऐसा ही दर्द निकलकर सामने आया रविवार को पृथ्वीराज नगर (पीरआरएन) स्थित अनुपम विहार गार्डन में पत्रिका और संयुक्त विकास महासमिति की ओर से आयोजित पत्रिका टॉक शो में। जिसका विषय ‘सरकारी सिस्टम बनाम हमारी समस्याएं’ रखा गया। टॉक शो का संचालन पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
टॉक शो में पच्चीस से अधिक विकास समितियों के पदाधिकारियों ने अपनी कॉलोनियों और क्षेत्र की निगम, जेडीए और पुलिस समेत विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। महासमिति के अध्यक्ष ललित सिंह सांचोरा ने सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी दफतरों में बैठकर फैसले लेते हैं, उन्हें आमजन की समस्याओं का वास्तविक ज्ञान नहीं होता।
कहीं विकास का पैसा अटका तो कहीं नहीं दे रहे पट्टा
वार्ड 53 (ग्रेटर) के कृष्ण सिंह शेखावत ने कहा कि अनुपम विहार गार्डन पर भूमाफियाओं की नजर है। गार्डन के विकास के लिए 5 लाख रूपए पास हुए हैं। लेकिन अधिकारियों ने बेवजह काम अटका रहा है। नित्यानंद नगर ए विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही, केवल विकास समितियां इस समस्या से जूझ रही हैं। गिरधारीपुरा विकास समिति के अध्यक्ष मानसिंह राठौड़ ने कहा कि सैकड़ों कॉलोनियों के निवासी सरकार के वादों के मुताबिक पट्टा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लोगों ने धावास में हाइटेंशन लाइन को हटवाने की भी मांग रखी। नागरिक सुरक्षा पोस्ट वार्डन धर्मपाल चौधरी ने कहा कि इलाके के मोक्षधामों में सुविधाओं का अभाव है और हालत काफी दयनीय हैं। महासमिति के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पीआरएन की विभिन्न समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, नहीं तो जल्द एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इन्होंने भी बताईं समस्याएं
पीआरएन जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर, अशोक वाटिका विकास समिति के अध्यक्ष रतन सिंह काविया, जगदम्बा नगर विकास मंच के तेजसिंह कच्छावा, भारतेन्दु नगर, मां वैष्णो नगर, गंगा सागर कॉलोनी, नेमीनगर, हस्तिनापुर कॉलोनी, शालीमार बाग विस्तार समेत विभिन्न कॉलोनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं बताईं।
Published on:
14 Nov 2022 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
