
ट्रोमा डे पर पत्रिका टॉक शो: छात्राओं ने की अपील- नशा, नींद और तेज रफ्तार में न चलाएं वाहन, घायलों की करें मदद
जयपुर।'दुर्घटना के तीन आधार- नशा, नींद और तेज रफ्तार', 'तेज गति जीवन की क्षति' सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते कुछ इसी तरह के नारे मंगलवार को जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर सुनाई दिए। मौका था वर्ल्ड ट्रॉमा डे ( World Trauma Day ) पर आयोजित पत्रिका टॉक शो का, इस दौरान आईआईएस यूनिवर्सिटी की छात्राएं, शिक्षक, पीपुल्स ट्रस्ट और आईएसटीडी के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।
छात्राओं ने प्रदेश और देश में होने वाले सड़क हादसों के कारण और निवारण बताए। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और तय सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने की अपील की। पीपुल्स ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी प्रेरणा सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायलों को समय पर अस्पताल न पहुंचाने के कारण बड़ी संख्या में घायलों की मौत हो जाती है। यूनिवर्सिटी की पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि हम सड़क सुरक्षा से संबंधित छात्राओं को विशेष कोर्स करा रहे हैं। इस दौरान एशियन रोड सेफ्टी अकादमी के राज नारायण सिंह ने भी विचार व्य क्त किए। टॉक शो का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
मानव श्रंखला बनाकर और लाइव डेमो देकर किया जागरूक
टॉक शो से पूर्व छात्राओं मानव श्रंखला बनाई। इस दौरान सभी ने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जान कारियां लिखी तख्तियां हाथों में थामें रखा। इसके बाद छात्रा मनीषा कुमावत, कीर्ति शर्मा, भावना महावार, भाविया तुलसी, विधि खंडेलवाल, रितिका माहेश्वरी और तनु कंवर ने एक लाइव देकर बताया कि सड़क हादसे या अन्य किसी हादसे के बाद घायल व्यक्ति को 3-4 लोग मिलकर सीधा उठाएं, ध्यान रखें कि इस बीच घायल का सिर, हाथ-पैर मुवमेंट न करें।
Published on:
19 Oct 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
