
Maharani College Students
Patrika Youth For Voice Programme : जयपुर। महारानी कॉलेज (Maharani College) परिसर में शनिवार को पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र के अलावा विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। छात्रा खुशी ब्याडवाल ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की जरूरत है। हजारों विद्यार्थी मजबूरी में निजी कॉलेजों में मोटी फीस देकर एडमिशन लेते हैं। गरिमा कुलचानिया ने कहा कि हमारे राज्य और देश में ही विद्यार्थियों को ऐसी सुविधाएं और क्वालिटी मिले कि किसी को पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े।
मनीषा कुमावत ने कहा कि छात्राओं के कॉलेजों के बाहर पुलिस पर्याप्त निगरानी रखे, ताकि अनचाही गतिविधियों पर रोक लगे। अदिति चावला और खुशी गर्ग ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं के लिए योजनाएं तो बहुत हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वयन नहीं होता। छात्रा नीलम लाखिवाल और मोनिका जाट ने कहा कि आने वाली सरकार को युवाओं के रोजगार पर काफी ध्यान देने की जरूरत है। आरती मीणा और अंशिका गोयल ने कहा कि चिकित्सा और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। अंत में सभी ने स्वंय मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
Published on:
06 Nov 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
