
धौलपुर और अलवर के अभ्यर्थियों के लिए पटवार परीक्षा 24 अक्टूबर को
जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा.2021 के लिए धौलपुर एवं अलवर जिलों के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा 24 अक्टूबर को करवाने का निर्णय लिया है। बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्माने बताया कि 23 अक्टूबर को धौलपुर एवं अलवर जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव निर्धारित हैं,इसलिए इन दोनों जिलों में रहने वाले पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन अभ्यर्थियों को 24 अक्टूबर के परीक्षा केन्द्र आवन्टित किए गए हैं।
एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के नव नियुक्त कुलपति ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा ने मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। राज्यपाल से संवाद के दौरान प्रो.शर्मा ने विश्वविद्यालय में शैक्षिक उन्नयन से संबंधित अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। राज्यपाल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
Published on:
06 Oct 2021 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
