
दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हनुमानगढ़ में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम अब उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में कौशल्या पटवारी पटवार हल्का लखूवाली अतिरिक्त चार्ज जोरावरपुरा, ग्राम पंचायत मैनावाली तहसील और जिला हनुमानगढ़ द्वारा दो हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रविन्द्र सिंह शेखावत द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो वह सही पाया गया। इस पर एसीबी के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रावतसर हनुमानगढ़ निवासी कौशल्या पत्नी संदीप कुमार जाट हाल पटवारी पटवार हल्का लखूवाई अतिरिक्त चार्ज जोरावरपुरा ग्राम पंचायत मैनावाली को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Published on:
09 Mar 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
