6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: प्रदेश में पहली बार 336 पटवारियों को मिलेगी सशर्त नियुक्ति

Patwari Exam 2021: प्रदेश को जल्द ही 336 पटवारी मिलेंगे। इससे रिक्त पदों को भरा जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया राजस्व मंडल जल्द शुरू करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj News

Rajasthan Patwari recruitment exam

Patwari Exam 2021: प्रदेश को जल्द ही 336 पटवारी मिलेंगे। इससे रिक्त पदों को भरा जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया राजस्व मंडल जल्द शुरू करेगा। मार्च में एक अभ्यर्थी की ओर से हाईकोर्ट में स्केलिंग प्रक्रिया को चुनौती दिए जाने से मंडल प्रशासन को नियुक्ति प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी। अब हाईकोर्ट ने मूल रिट के फैसले के अध्यधीन शेष रहे पदों पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।

कार्यग्रहण के निर्देश जारी
राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने भू प्रबंध विभाग के आयुक्त, उपनिवेशन विभाग बीकानेर व सभी जिला कलक्टर्स को अंतिम रूप से चयनित पटवारियों को कार्य ग्रहण करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं।

हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया
मंडल प्रशासन की ओर से भेजे पत्र में बताया गया है कि हाईकोर्ट में ऋतिश कुमार ज्योतिषी व अन्य बनाम सरकार में गत दो मई को हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर रिट के अंतिम निर्णय के अध्यधीन 558 में से नियुक्ति के लिए शेष रहे 336 अभ्यर्थियों को कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट की अनुमति के बाद उनका स्थायीकरण किया जाएगा। कार्य ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए आरआरटीआई पृथक से आदेश जारी करेगा।