30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी परीक्षा में बैठे 88.88% अभ्यर्थी: सेंटर पर परीक्षार्थी की बिगड़ी तबियत, एक्सीडेंट का हवाला देने पर भी नहीं मिली एंट्री

पटवारी परीक्षा के लिए 6 लाख 76 हजार 11 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

2 min read
Google source verification
Patwari Recruitment Exam

Photo- Patrika Network

Patwari Recruitment Exam: राजस्थान में रविवार को पटवारी के 3,705 पदों के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक दो पारियों में परीक्षा संपन्न हुई। प्रदेश में 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 6 लाख 76 हजार 11 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। दोनों पारियों में कुल 6 लाख 858 (88.88%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

कैंडिडेट्स के धैर्य और सहयोग के लिए आभारी- RSSB अध्यक्ष

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'आज पटवार परीक्षा में लगभग 89% यानि 6.76 लाख में से 6 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। मैं बोर्ड की तरफ से सभी 38 जिला प्रशासन को परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं सभी कैंडिडेट्स को उनके धैर्य और सहयोग के लिए भी आभारी हूं।'

परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थी को आए चक्कर

झालावाड़ में परीक्षा सेंटर पर एक परीक्षार्थी की अचानक तबियत खराब हो गई। एडीएम अभिषेक चारण के त्वरित निर्देश पर मात्र 10 मिनट में डॉक्टर और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। डॉक्टर ने तत्काल इलाज किया। जिससे परीक्षार्थी अपनी परीक्षा जारी रख सका।

दरअसल, झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल में एक परीक्षार्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कमरा नंबर 10 में परीक्षा दे रहे करण कुमार मीणा को चक्कर आने लगे, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत इनविजिलेटर को दी।

एक्सीडेंट का हवाला देने पर भी नहीं मिला प्रवेश

प्रदेश में रविवार को सुबह से परीक्षा सेंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही। अभ्यार्थियों को पहले डॉक्यूमेंट व फिजिकल चैक किया गया। इसके बाद बायोमैट्रिक चैकिंग के बाद एंट्री दी गई है। कई अभ्यर्थी तय समय के बाद पहुंचे तो पुलिस व एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए गुहार लगाते नजर आए। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया।

बाड़मेर में एक छात्रा ने सीकर से आते समय हुए एक्सीडेंट का हवाला देकर प्रवेश की गुहार लगाई, लेकिन नियमों के चलते उसे भी निराश होना पड़ा। गर्ल्स स्टूडेंट ने लेट होने पर बोला- अभी टाइम पड़ा, सीकर से आई हूं, मेरा एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन उसको एंट्री नहीं मिली।