14 सौ पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए जिलेभर में पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसमें करीब करीब चौदह सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। उधर, पुलिस रीट परीक्षा से पहले पकड़े नकल गिरोह के बाद सतर्क हो गई और जिलेभर में नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतलाल मीणा ने बताया कि जिलेभर में करीब साढ़े पैतालीस हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसमें से साढ़़े इक्कीस हजार शहर में आएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में नदबई, बयाना, नगर व डीग में 5 से 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि अन्य स्थानों पर संख्या 2 से एक हजार के बीच रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 3 पुलिसकर्मी व 2 होमगार्ड तथा 300 से अधिक परीक्षार्थी वाले केन्द्र पर सात का जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा 32 पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक तैनात किए हैं, जो सतर्कता दल में शामिल रहेंगे। एएसपी ने बताया कि शहर के बस स्टैण्ड, स्टेशन, सारस चौराहे, बिजलीघर, काली की बगीची, गोल सर्किल व सरसों अनुसंधान केन्द्र आदि स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाई गई हैं। वहीं, शहर की थाना प्रभारी सहित छह मोबाइल पार्टी परीक्षा के दौरान नजर रखेंगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो मोबाइल पार्टी रहेंगी।
सशस्त्र जवान करेंगे पेपर वितरित
एएसपी ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न-पत्र बण्डलों को पुलिस सुरक्षा में वितरित किया जाएगा। इसके लिए 43 सशस्त्र जवान जिलेभर में तैनात किए हैं। उन्होंने बताया कि रिजर्व पुलिस पार्टी सहित थानों को जाब्ता रहेगा।