19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी भर्ती परीक्षा: दस मीटर दूर उतारने होंगे जूते

रीट परीक्षा में नकल गिरोह के भंडाफोड़ के बाद शनिवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही है।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 13, 2016

रीट परीक्षा में नकल गिरोह के भंडाफोड़ के बाद शनिवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों को प्रात: 10.30 बजे प्रवेश दिया जा सकेगा।

उन्होंने परीक्षार्थियों के जूते-सैण्डल एवं चप्पल परीक्षा कक्ष से 10 मीटर दूर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी वीक्षक, पर्यवेक्षक या अन्य कार्मिक केन्द्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पर लगे जैमरों की सक्रियता एवं मोबाइलों के नेटवर्क चेक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कड़े निर्देश दिए कि केन्द्र पर फैक्स, स्कैनर या कम्प्यूटरों को शील्ड कर उनपर कपड़ा डालकर उन्हें बन्द कर दें। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी. जैन ने भी परीक्षा को सतर्कता से कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मियों की व्यवस्था रहेगी तथा पुलिस मोबाईल टीमें भी कार्यरत रहेंगी। परीक्षा को देखते हुए शनिवार को रेलवे की ओर से कोटा-भरतपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अभ्यर्थी इसमें आरक्षण भी करा सकते हैं। यह जानकारी सीएमआई वीईके मिश्रा ने दी।

14 सौ पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए जिलेभर में पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसमें करीब करीब चौदह सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। उधर, पुलिस रीट परीक्षा से पहले पकड़े नकल गिरोह के बाद सतर्क हो गई और जिलेभर में नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतलाल मीणा ने बताया कि जिलेभर में करीब साढ़े पैतालीस हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसमें से साढ़़े इक्कीस हजार शहर में आएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में नदबई, बयाना, नगर व डीग में 5 से 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि अन्य स्थानों पर संख्या 2 से एक हजार के बीच रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 3 पुलिसकर्मी व 2 होमगार्ड तथा 300 से अधिक परीक्षार्थी वाले केन्द्र पर सात का जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा 32 पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक तैनात किए हैं, जो सतर्कता दल में शामिल रहेंगे। एएसपी ने बताया कि शहर के बस स्टैण्ड, स्टेशन, सारस चौराहे, बिजलीघर, काली की बगीची, गोल सर्किल व सरसों अनुसंधान केन्द्र आदि स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाई गई हैं। वहीं, शहर की थाना प्रभारी सहित छह मोबाइल पार्टी परीक्षा के दौरान नजर रखेंगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो मोबाइल पार्टी रहेंगी।

सशस्त्र जवान करेंगे पेपर वितरित
एएसपी ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न-पत्र बण्डलों को पुलिस सुरक्षा में वितरित किया जाएगा। इसके लिए 43 सशस्त्र जवान जिलेभर में तैनात किए हैं। उन्होंने बताया कि रिजर्व पुलिस पार्टी सहित थानों को जाब्ता रहेगा।