जयपुर। पौष माह के पहले रविवार को देवालय पौष बड़ों की खुशबू से महक रहे है। शहर में कई जगहों पर पौष बड़ा महोत्सव के आयोजन हो रहे है। इससे पहले सुबह ठाकुरजी का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। मंदिरों में फूल बंगला झांकी के दर्शन हो रहे है। कुछ मंदिरों में ठाकुरजी को पौष खीचड़े का भोग लग रहा है। धार्मिक परम्परा के अनुसार पौष माह के पहले पखवाड़े में ठाकुरजी को मेवा मिश्रित खीचड़े का और दूसरे पखवाड़े में दाल के बड़े का भोग लगता है।
दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। गणेशजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई जा रही है। बंगाली बाबा मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष संजय पतंगवाला ने बताया कि प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज, स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार कर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। आरती के साथ प्रसादी वितरण दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो रात 9 बजे तक चलेगी। प्रसादी पाने के लिए जयपुर सहित दिल्ली व आगरा रोड की कई कॉलोनियों से लोग पहुंचेंगे।
डबल शंकर महादेव मंदिर में 1100 दीपकों से महाआरती
बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में आज पौषबडा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। दोपहर 3 बजे बैण्ड बाजों, शंख नाद, नगाडों और घण्टे घडियालों के साथ भगवान शंकर की 1100 दीपकों से महाआरती की जाएगी। डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाने के साथ भगवान शंकर का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। कार्यक्रम में आठ हजार से अधिक लोगों को टेबल कुर्सियों पर बिठाकर पंगत प्रसादी वितरित की जाएगी। सबसे पहले संतों, बच्चों और वाल्मीकि समाज के लोगो की प्रसादी होगी।
गौ सेवा के बाद पौष बड़ों प्रसादी
ढहर का बालाजी स्थित सियाराम बाबा की बगीची में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बगीची के महंत हरिशंकर दास वेदांती ने बताया कि सुबह से ही भजन-संकीर्तन सहित कई धार्मिक आयोजन हो रहे है। भगवान को हलवा, बड़े, सब्जी-पूड़ी का भोग लगाने बाद गौ सेवा की जाएगी। इसके बाद संत-महंतों को प्रसादी होगी। शाम 4 बजे से भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी जिमाई जाएगी। 22 जनवरी को बगीची में भी विशेष आयोजन होगा। रामधुनी और भजन संध्या में अनेक भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे।
संत—महंतों ने पाई प्रसादी
मुहाना स्थित पशुपति नाथ मंदिर सिद्ध पीठ धाम में कमलेश महाराज के सान्निध्य में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। पहले संत-महंत और बाद में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। अलबेली माधुरी शरण महाराज, सियाराम दास महाराज, अयोध्या दास महाराज, रामरज दास महाराज, देवकी नंदन महाराज, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, भाजपा नेता राघव शर्मा, महावीर सिंह सरवड़ी, लक्ष्मण सिंह, नवरतन सहित जयपुर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी किए गए।