5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में बयानबाजी वाले नेता सावधान: डोटासरा ने कहा सब नोट किया जा रहा है, समय पर उठाएंगे कदम

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता बयान दे रहे हैं। वे समझ लें कि सबकुछ नोट किया जा रहा है। राजस्थान में पीसीसी और दिल्ली एआईसीसी में सब नोट हो रहा है। समय आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Hiren Joshi

Nov 08, 2022

PCC Chief Govind Singh Dotasara On Congress Leaders Statements

कांग्रेस में बयानबाजी वाले नेता सावधान: डोटासरा ने कहा सब नोट किया जा रहा है, समय पर उठाएंगे कदम

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले कांग्रेस ने अपना कुनबा संभालने की तैयारी कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं वे समझलें कि सबकुछ नोट किया जा रहा है। राजस्थान में पीसीसी और दिल्ली एआईसीसी में सब नोट हो रहा है। समय आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मंगलवार को संसारचंद्र रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में डोटासरा ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी में एक दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी करने वालों को रात को सोचना चाहिए कि वे अपने नैतिक दायित्व का कितना निर्वहन कर रहे हैं। समय किसी का गुुलाम नहीं है। समय सबका फैसला करेगा। सभी जिम्मेदार लोग हैं विचार करें कि इससे पार्टी का नुकसान हो रहा है।

राजस्थान में मंत्रियों और विधायकों के समय-समय पर अधिकारों को लेकर सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर डोटासरा ने सख्त टिप्पणी की। उन्होंंने कहा कि राजस्थान में कांगे्रस की सरकार कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण बनी है। देश में सबसे श्रेष्ठ सरकार का उदाहरण भी राजस्थान पेश कर रहा है। गुड गवर्नेंस के बावजूद आपसी छींटाकशी पार्टी का नुकसान पहुंचाती है। अगर किसी को शिकायत है तो उचित मंच पर चर्चा की जानी चाहिए। मीडिया में ऐसी बात करना ठीक नहीं है। अगर मंत्रियों से शिकायत है तो मंत्रीमंडल में और मुख्यमंत्री से बात की जाए। पार्टी में किसी से शिकायत है तो पीसीसी में बात की जाए। विधायकों का मंत्रियों से कोई विवाद है तो भी पार्टी और सरकार में उचित जगह पर चर्चा की जाए।

पीसीसी में जब डोटसरा यह बात कह रहे थे। तभी वहां मौजूद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के सलाहकार पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने भी ऐसी बयानबाजी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है। अगर कोई नेता खुद को पार्टी से बड़ा समझता है तो वह पार्टी छोड़ दे। पार्टी भी उसे गिरा देगी।