
govind dotasara
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Govind Dotasara ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी Jan sunwai में आई शिकायतों को लेकर क्या नतीजा निकला है। इसका फीडबैक लेगी। हर माह के अंतिम दिन पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुद इस बारे में सुनवाई करेंगे कि कार्यकर्ता या जनता के काम या समस्या का क्या हुआ। समस्या का निदान हुआ या नहीं हुआ है। यदि नहीं हुआ हैं, तो इसकी क्या वजह है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने आज पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि पीसीसी की ओर से नियमित रूप से जन सुनवाई तीन दिन रहेगी। सोम,मंगल और बुध को मंत्रियों की जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई में आई शिकायतों पर फीड बैक लेकर संबंधित मंत्री और सीएम को देंगे।
जिलों में लगेंगे कैंप— डोटासरा ने कहा कि अभी पीसीसी की ओर से पदमपुरा में तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया था। इसी तर्ज पर अब जिलों में दो दिन के कैंप लगाए जा रहे है। इसकी शुरुआत इसी माह हो रही है। पार्टी की ओर से शनिवार और रविवार को दो दिन का हर जिले में कैंप लगाएंगे। इसकी तारीख तय हो चुकी है। उन्होने बताया कि 8 और 9 ,15 ,16, 22, 23, 29, 30 जनवरी को जिला कैम्प लगाएंगे।
बीसूका उपाध्यक्ष कोई पद नहीं हैं—
डोटासरा ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बीसूका का उपाध्यक्ष बनाने के सवाल पर कहा कि यह पद नहीं है। पार्टी अध्यक्ष के लिए यह सही है। ये तो कई सालों पहले हो जाना चाहिए था। यदि अध्यक्ष कलक्टर की मीटिंग में ही नहीं जा पाएगा तो वो कार्यकर्ताओं की बात कैसे करेंगे। मंत्री नहीं जा पाएंगे तो यह उपाध्यक्ष मीटिंग में जा सकेंगे। जनता के काम के लिए जिला अध्यक्ष बैठक में अपनी बात उठा सकेंगे।
भाजपा पर हमला—
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश से 25 सांसद होने के बाद वे केंद्र सरकार से से फूटी कौड़ी नहीं ला रहे। सीएम अशोक गहलोत ने डेढ़ महीने पहले और राहुल गांधी ने बार बार बूस्टर डोज की मांग की थी लेकिन मोदी सरकार ने देरी कर दी। इससे संक्रमण बढ़ा। यह केंद्र की ही ड्यूटी है। पहले मंदिर के नाम से चंदा लिया। मंदिर के आस पास बीजेपी नेताओं और अफसरों ने खरीद ली। समर्पण निधि का पैसा कहा जा रहा है। दबाव में हो रहा है। काले धन को सफेद में बदलने की साजिश है।
Published on:
02 Jan 2022 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
