18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Pcc.जन सुनवाई को भुनाएगी पार्टी

जयपुर 6 नवंबर ।(Rajasthan ) राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री इन दिनों प्रदेश मुख्यालय(Pcc) में जन सुनवाई (Jansunwai)कर रहे है और जन सुनवाई में आने वाले मामलों के निदान का दावा भी किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 06, 2019

Rajasthan Pcc.जन सुनवाई को भुनाएगी पार्टी

Rajasthan Pcc.जन सुनवाई को भुनाएगी पार्टी

पार्टी जयपुर 6 नवंबर ।(Rajasthan ) राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री इन दिनों प्रदेश मुख्यालय(Pcc) में जन सुनवाई (Jansunwai)कर रहे है और जन सुनवाई में आने वाले मामलों की के निदान का दावा भी किया जा रहा है।

बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने जन सुनवाई की और कई मामले सुने। कुछ मामलों के हल के लिए तो सीधे अधिकारियों को फोन खटखटा दिए तो कुछ समस्याओं को उनके विभागों में भिजवाने और उसका निपटारा करने के निर्देश दिए।

पार्टी ने ये भी तय किया हैं कि इस जन सुनवाई को निकाय चुनाव में भुनाया जाए ताकि पार्टी को इसका फायदा मिल सकें। मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जनसुनवाई की थी, जिसमें अब तक की सर्वाधिक करीब 185 फरियादी मंत्री के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

आज की जन सुनवाई में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील शर्मा, उपाध्यक्ष खानू खां बुधवाली और अन्य पदाधिकारी भी थे। जन सुनवाई में मंगलवार की तुलना में लोग कम आए थे और काफी समय तक तो कुर्सिया खाली पड़ी थी।बाद में कुछ कार्यकर्ता और आम जन आए और उन्होंने अपनी समस्याएं बताई और मंत्री ने उन्हें निपटाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में सोमवार से शुक्रवार तक नियमित जन सुनवाई होती है जिसमें अलग अलग मंत्री सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जन सुनवाई करते है।