
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अम्बेडकर भवन स्थित सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए राजएसएसपी मोबाइल एप को लाॅन्च किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारतमें पहला राज्य हैं। इससे लगभग 94 लाख पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी।
जूली ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से किसी भी एन्ड्राइड फोन के द्वारा पेंशनर द्वारा घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन किया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यह सुविधा निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि एप्प के माध्यम से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित फेस रिगोनिकेशन तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा। अभी प्रथम चरण में इसमें पेंशनर्स को घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी भी देख सकता है और अपना पेंशन लेजर भी। इसके बाद द्वितीय चरण में इसमें घर से ही आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने एप की जानकारी देते हुए बताया कि राजएसएसपी मोबाइल एप्प के साथ-साथ फेस आरडीएप को किसी भी एन्ड्राइड मोबाइल पर इन्स्टाल करना होगा। इसके माध्यम से सर्वप्रथम मोबाइल धारक को स्वयं का मोबाइल नम्बर एन्टर कर ओ.टी.पी. प्राप्त कर मोबाइल को सत्यापित करना होगा।
इसके उपरान्त पेंशनर का पीपीओ नम्बर एन्टर करना होगा, इसके पश्चात् पेंशनर का नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नम्बर आदि प्रदर्शित होगा। फेस केप्चर पर क्लिक करने के उपरान्त मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे के द्वारा पेंशनर का लाइव फोटो कैप्चर करना होगा। फोटो सत्यापित होने के उपरान्त पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
Published on:
13 Feb 2023 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
