15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA की 3 नई योजनाओं में प्लॉट खरीदने से बच रहे लोग, 3 भूखंड योजनाओं की बढ़ाई तारीख

जयपुर शहर से 30-40 किलोमीटर दूर इन योजनाओं की लोकेशन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट देखी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jda news

फोटो- पत्रिका

JDA Housing Scheme: शहर में घर का सपना देखने वालों के लिए जेडीए की तीन नई योजनाएं भले ही अवसर लेकर आई हों, लेकिन इन योजनाओं को लेकर लोगों में वैसा उत्साह नहीं दिखा, जैसी उमीद की गई थी। यही कारण है कि आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून से बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। शहर से 30-40 किलोमीटर दूर इन योजनाओं की लोकेशन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट देखी जा रही है। अब तक 765 भूखंडों के लिए केवल 66 हजार आवेदन ही आए हैं।

पिछली योजनाओं में जबरदस्त उत्साह

जेडीए की ओर से पूर्व में लॉन्च की गई आवासीय योजनाओं को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इन योजनाओं की लोकेशन बेहतर और शहर के पास होने से लोगों का रुझान अधिक रहा। उदाहरण के तौर पर गोविंद विहार योजना (गोविंदपुरा, आगरा रोड) में 202 भूखंडों के लिए 1.33 लाख आवेदन प्राप्त हुए। अटल आवासीय योजना (कालवाड़ रोड) में 284 भूखंडों के लिए 83,541 आवेदन आए। पटेल नगर योजना (खोरी रोपाड़ा, आगरा रोड) में 270 भूखंडों के लिए 52 हजार से अधिक आवेदन मिले। इन योजनाओं से जेडीए को करीब 26 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।

यह भी पढ़ें : जयपुर में JDA का गरजा बुलडोजर, 2 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

विशेषज्ञों का मानना है कि रिंग रोड और रेलवे स्टेशनों के समीप लोकेशन होने से इन योजनाओं को भरपूर प्रतिसाद मिला। वहीं, कालवाड़ रोड जैसे क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।

यमुना विहार योजना

कुल भूखंड: 232

प्राप्त आवेदन: 15326

एमआइजी-बी श्रेणी में: केवल 662 आवेदन

जेडीए से दूरी: 30 किमी