
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नागरिक अभिनंदन
जयपुर। वल्लभनगर में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर आज परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नागरिक अभिनंदन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 52 के एक मैरिज गार्डन में खाचरियावास का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी और विकास की नीतियों की प्रशंसा हो रही है, यही कारण है कि मेवाड़ की धरती पर वल्लभनगर और धरियाबाद में वहां के मतदाताओं ने भाजपा के झूठ, फरेब और धोखे को हराकर कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताया। उन्होंने कहा कि पूरे जयपुर में और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में वे स्वयं मोटरसाइकिल से दौरा कर सभी समस्याओं का समाधान करने की पहल करेंगे।
खाचरियावास ने कहा कि जेडीए और नगर निगम में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकारों द्वारा पट्टा देने के लिए दी गई छूट का लाभ जनता को मिले इसके लिए जेडीए नगर निगम के अधिकारियों की वे शीघ्र ही मीटिंग लेकर कैंप में बैठकर जनता को पट्टे देने की कार्यवाही को गति प्रदान करेंगे। खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर और धरियाबाद की जीत से स्पष्ट हो गया है कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस की फिर से सरकार प्रदेश में बनेगी।
Published on:
07 Nov 2021 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
