1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहशत में लोग…पैंथर ने श्वान का शिकार कर पेड़ पर टांगा

दौसा. कुण्डल तहसील मुख्यालय पर पैंथर के आतंक से कस्बेवासी दु:खी हैं। पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार कर अपना निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार रात्रि को भी पैंथर पंथ वाले के समीप मकान में बैठे श्वान को शिकार की नियत से उठाकर ले गया। बाद में […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mahesh Jain

May 15, 2025

पैंथर ने श्वान का शिकार कर पेड़ पर टांगा

दौसा. कुण्डल तहसील मुख्यालय पर पैंथर के आतंक से कस्बेवासी दु:खी हैं। पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार कर अपना निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार रात्रि को भी पैंथर पंथ वाले के समीप मकान में बैठे श्वान को शिकार की नियत से उठाकर ले गया। बाद में उसके शव को नीम के पेड़ पर टांग दिया।

पीडित रामदयाल बडाला ने बताया कि रात्रि के समय पैंथर एक श्वान को उठा ले गया। जब सुबह वे मकान के पीछे स्थित खेतों में पहुंचे तो नीम के पेड़ पर श्वान का शव टंगा मिला। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

जगदीश बडाला ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 6 माह से अधिक समय से पैंथर का रात्रि के समय खुलेआम विचरण से कस्बेवासियों में दहशत का माहौल है। बुधवार को भी उसी क्षेत्र से पैंथर द्वारा एक अन्य श्वान का भी शिकार किया गया था। इससे पूर्व ही करीब तीन माह पहले भी पैंथर ने हमतला कर बाडे में बंधी भैंस व एक अन्य मवेशी को घायल कर दिया था।

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों ने बताया कि कुण्डल में वनपाल नाका की चौकी होने के बाद तथा वन विभाग को घटना की सूचना देने के बाद भी कोई भी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

- पिंजरा लगाकर पकडने का करेंगे प्रयास

कुण्डल में लेपर्ड द्वारा कुत्ते का शिकार कर शव को पेड पर टांगने की सूचना मिली थी। स्टॉफ को मौके पर गश्त करने के लिए पाबंद कर दिया है। घटना स्थल पर पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडने का प्रयास किया जाएगा।

रविशंकर मीना, रेंजर, दौसा।