
जयपुर। राजस्थान पत्रिका का 'पक्षी मित्र अभियान' का आयोजन शहर के अलग — अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों के सहयोग से भीषण गर्मी में पक्षीयों के लिए जगह — जगह परिंडा बांधा जा रहा है। अभियान में लोग बड़े उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं और सरहाना कर रहें।
पक्षियों के लिए नियमित दाना-पानी की व्यवस्था की शपथ दिलाई
शांति नगर विकास समिति दुर्गापुरा के अध्यक्ष धीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडें बांधे गए और 50 परिंडें वितरित किए गए। समिति अध्यक्ष ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को पक्षियों के लिए नियमित दाना-पानी की व्यवस्था की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष धीर सिंह शेखावत ,सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकुट सुरोलिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास कुमावत, समाचार पत्र वितरक महेंद्र गुप्ता, पंडित रामचरण शर्मा, अर्जुन सिंह, विजय सिंघल, पुष्प सिंह, मुरारी लाल शर्मा, घनश्याम तिवाड़ी, दीपक कुमावत, हेम सिंह शेखावत, महेंद्र अग्रवाल एवं निरंजन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
सभी को प्रेरणा लेते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए
11 अप्रेल को प्रात: 7 बजे राजस्थान पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत प्रेरणा स्वरूप स्मृति वन मॉर्निंग ग्रुप व अग्रवाल परिवार के सहायोग से वी.के.आई रोड पर पंछियों के लिए दाना — पानी की व्यवस्था और परिंडें लगाएं। टिल्लू रूंडल ने बताया कि हम सभी को प्रेरणा लेते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए। उनमें निरंतर दाना पानी डालना चाहिए। इस मौके पर, मक्खन लाल कांडा, कृष्णावतार अग्रवाल, सिंगोद खुर्द वाले, श्रीकांत गोयल, बाबूलाल रूंडल, ओम जी पंसारी, रमेश सहरिया, गोकुल अग्रवाल, विनोद सिंघल' बजरंग बोरा, सूर्यनारायण सीए दिलीप, राजेश नटराज, राजेंद्र महार, राजेंद्र गोल्डी, दिनेश श्रीमाधोपुर अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। कृष्णावतार अग्रवाल ने कहा राजस्थान पत्रिका की पहल का स्वागत करते हुए सभी को पक्षी मित्र अभियान से जुड़ना चाहिए।
हवामहल विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में परिंडे लगाए जाएंगे — विक्रम सिंह तंवर
राजस्थान पत्रिका के 'पक्षी मित्र अभियान' के तहत 'जय भारत जन चेतना मंच' द्वारा जल महल आमेर रोड स्थित काला हनुमान मंदिर परिसर में "परिंडा लगाओ अभियान" का शुभारंभ पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने पत्रिका के 'पक्षी मित्र अभियान' की सराहना करते हुए कहा राजस्थान पत्रिका का हरियालो राजस्थान एवं अमृतम जलम अभियान आदि जन सरोकार के काम में हमेशा अग्रणी रहा है। तवर ने कहां हवामहल विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में परिंडे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद माणक शर्मा, राजेश महावर, पूर्व चेयरमैन तेजस शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल तवर, मंच के महामंत्री विनोद नेगी, डॉक्टर अमर चंद कुमावत, दिनेश चौधरी, प्रेम सिंह बेनीवाल, मनीष सोनी, स्नेहलता शर्मा, उपेंद्र सिंह कुशवाह, मंदिर युवाचार्य श्रेय शर्मा, महेश सैनी, राजेश शर्मा, नवरत्न महावर, जेपी शर्मा, नरेश सिंह एवं उमेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें। इस अवसर पर परिंडे बांधे गए एवं वितरण किए गए।
जवाहर सर्किल
जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाया गया 'पक्षी मित्र अभियान' के तहत प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिंडा लगाया। इसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Published on:
13 Apr 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
