11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर वालों हो जाइए सावधान! डेंगू का कहर ऐसा कि मरीजों से अस्पताल ‘हाउसफुल’, देखें तस्वीरें

जयपुर के अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई है। हालत यह है कि लगभग हर घर में इस समय कोई ना कोई व्यक्ति खांसी, जुकाम या अन्य मौसमी बीमारी की चपेट में है। इसके साथ ही डेंगू का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 16, 2024

प्रदेश में बारिश के बीच अब डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। इसके साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही है।

राजधानी जयपुर के अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई है। हालत यह है कि लगभग हर घर में इस समय कोई ना कोई व्यक्ति खांसी, जुकाम या अन्य मौसमी बीमारी की चपेट में है। इसके साथ ही डेंगू का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश में अब तक 2802 डेंगू के केस सामने आए हैं। पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो 1000 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। पिछले दिनों चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले में बैठक भी की है।

आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा डेंगू का खतरा उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में बढ़ रहा है। उदयपुर में डेंगू के 385, जयपुर में 472 और बीकानेर में 251 केस सामने आए हैं।