23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कार्मिक विभाग करेगा शिक्षाकर्मियों को अडॉप्ट

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षाकर्मी बोर्ड और लोक जुंबिश के कार्मिक के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को कार्मिक विभाग द्वारा 11 जनवरी 2022 के नियमों के तहत अडॉप्ट करने का निर्णय लिया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 20, 2022

शिक्षा मंत्री ने दी शिक्षाकर्मियों को बड़ी राहत
कार्मिक विभाग द्वारा किया जाएगा शिक्षाकर्मियों को अडॉप्ट
बोर्ड में कार्यरत कार्मिकों की अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तारण

जयपुरए । शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षाकर्मी बोर्ड और लोक जुंबिश के कार्मिक के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को कार्मिक विभाग द्वारा 11 जनवरी 2022 के नियमों के तहत अडॉप्ट करने का निर्णय लिया गया। साथ ही शिक्षाकर्मी कल्याण कोष में शिक्षाकर्मियों के लिए सहायता राशि 1 लाख रुपएसे बढ़ाकर अब 2 लाख रुपएकी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय भविष्य निधि संगठन में शिक्षा कर्मियों से संबंधित लंबित प्रकरणों को भी निपटाने का निर्णय किया गया। इसके अलावा बोर्ड में कार्यरत कार्मिको की मृत्यु उपरांत आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों को त्वरित रूप से निस्तारित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। डॉ.कल्ला ने कहा कि सभी शिक्षाकर्मियों का समय.समय पर प्रशिक्षण व आमुखीकरण करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षाकर्मियों के कार्य का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और शिक्षा कर्मियों की सेवाएं इस सत्र में प्रस्तावित ब्रिज कोर्स के संचालन में भी ली जाएंगी तथा अप्रशिक्षित शिक्षा कर्मियों को आरएससीईआरटी द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारी व वित्त विभाग के अधिकारी तथा शिक्षाकर्मी बोर्ड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।