
Pit bull
जयपुर
पिटबुल डाॅग द्वारा ग्यारह साल के बच्चे को सिर से लेकर जांघ तक कई जगहों पर काटने के बाद अब तक शरीर पर दर्जनों टांके लगाए जा चुके हैं। लेकिन बच्चा गहरे सदमे में है। मौत के मुंह से उसको निकालकर लाई उसकी मां भी कुछ भी कहने सुनने की स्थिति में नहीं है। बच्चे विशाल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस बीच परिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से अन्य जगहों पर इलाज के लिए लेकर जाया गया है। काॅलोनी के लोगों को अंदेशा है कि एसएमएस अस्पताल की जगह अन्य निजी अस्पताल में इलाज कराकर कहीं केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
जबड़ा इतना भारी कि मांस चीरते हुए हड्डी तक जा धंसे दांत
बच्चे विशाल पर हमला करने वाले पिटबुल के जबडे की पकड इतनी भारी थी कि उसका मांस चीरते हुए डाॅग के दांत विशाल की हड्डियों तक जा धंसे। उसके सिर के पीछे इतनी जबरदस्त तरीके से काटा गया है नसें तक दिखने लगी हैं। बच्चे की हालत देखकर चिकित्सक भी शाॅक में हैं। विशाल की छोटी बहन से भी पूछताछ पूछताछ कर रही है जो उस समय वहां पर मौजूद थी। पुलिस का यह भी मानना है कि संभव है कि विशाल ने किसी तरह से डाॅग पर हमला किया हो और उसके बाद डाॅग ने उस पर हमला किया हो।
यह है पूरा घटनाक्रम
दरअसल सोमवार सवेरे पिटबुल ने ग्यारह साल के विशाल पर हमला कर दिया था। पिटबुल का मालिक वहां नहीं था और विशाल गार्डनर का बेटा था जो पिटबुल के नजदीक चला गया थ।ा गनीमत रही कि उसकी छोटी बहन जो उस समय वहीं मौजूद थी, उसे पिटबुल ने नहीं काटा। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद बच्चा और उसका परिवार गहरे सदमे में है। बच्चे का जीवन बचाना चिकित्सकों के सामने भी बड़ी चुनौती है।
Published on:
20 Jul 2021 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
