
The state is now facing a deep crisis: the thirst quenched with tanker and camper water
जयपुर।
दीपावली पर तीन दिन के अवकाश के दौरान जयपुर शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए फील्ड इंजीनियरों को अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर मनीष बेनीवाल ने गुरुवार को जयपुर शहर में तैनात एसई नॉर्थ व साउथ, एक्सीएन व सहायक अभियंताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने तल्ख अंदाज में फील्ड इंजीनियरों को निर्देश दिए कि दीपावली पर तीन दिन के अवकाश के दौरान पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रखी जाए। इंजीनियर सुबह और शाम पेयजल सप्लाई के समय फील्ड में रहेंगे और पेयजल समस्याओं का समाधान करेंगे। बेनीवाल ने कहा कि पेयजल समस्याओं के समाधान से किनारा करने वाले जेईएन और एईएन के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाएगी।
बैठक में ये भी दिए निर्देश
बीसलपुर सिस्टम से जल्द से जल्द पेयजल कनेक्शन जारी किए जाएं
शत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए 22 नवंबर से अभियान चलाया जाए
2018 से आज तक जिन पेयजल कनेक्शन के बिल जारी नहीं हुए हैं उनके तत्काल प्रथम बिल जारी किए जाएं
10 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ता का पेयजल कनेक्शन काटा जाए
सभी मीटर की रिपेयरिंग के लिए निविदाएं ज ारी की जाएं
मुख्य सड़क के बीच स्थापित नलकूपों को हटाने की निविदाएं जारी की जाएं
31 अक्टूबर के बाद कार के बिल का भुगतान नहीं किया जाए
अवैध पेयजल कनेक्शन मुख्य पेयजल लाइन से काटे जाएं
कनेक्शन काटने के दौरान पुलिस जाब्ते के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा जाएटैंकरों से पेयजल आपूर्ति को कम से कम किया जाए
21 नवंबर तक नकारा हैंडपंप व नलकूपों की सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाए
Published on:
29 Oct 2021 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
