scriptPetrol and Diesel price : खुशखबरी- आज राजस्थान के इतने शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कीमत | petrol-and-diesel-price-today-3-February-2024-petrol-diesel-price-today-in-rajasthan | Patrika News
जयपुर

Petrol and Diesel price : खुशखबरी- आज राजस्थान के इतने शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कीमत

Petrol and Diesel price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज (मंगलवार) पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं।

जयपुरFeb 03, 2024 / 10:24 am

Rakesh Mishra

today_petrol_and_diesel_price.jpg
Petrol and Diesel price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज (मंगलवार) पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। आज प्रदेश में बारां शहर में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल 75 पैसे सस्ता होकर 108.14 और डीजल 67 पैसे सस्ता होकर 93.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल 3 पैसे महंगा होकर क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
प्रदेश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
शनिवार को प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, टोंक और उदयपुर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य शहरों में कीमतों में हल्की बढ़ोत्तरी हुई है।
जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत
अजमेर- 108.54- 93.78
अलवर – 108.94- 94.11
बांसवाड़ा- 110.30- 95.37
बारां- 108.14- 93.41
बाड़मेर- 110.46- 95.52
भरतपुर- 108.17- 93.42
भीलवाड़ा- 108.37- 93.63
बीकानेर- 112.16- 97.05
बूंदी- 108.24- 93.50
चित्तौड़गढ़- 108.25- 93.52
चूरू- 110.43- 95.48
दौसा – 109.18- 94.33
धौलपुर – 108.95- 94.12
डुंगरपुर- 110.22- 95.30
गंगानगर- 113.34- 98.11
हनुमानगढ़- 111.94- 96.85
जयपुर – 108.48- 93.72
जैसलमेर- 110.74- 95.77
जालौर- 110.64- 95.68
झालावाड़- 109.29- 94.44
झुंझुनूं- 109.80- 94.91
जोधपुर – 108.29- 93.56
करौली- 109.03- 94.19
कोटा- 108.01- 93.28
नागौर- 108.87- 94.08
पाली- 109.04- 94.24
प्रतापगढ़- 108.53- 93.78
राजसमंद- 109.65- 94.79
सवाईमाधोपुर – 110.36- 95.40
सीकर – 109.79- 94.90
सिरोही – 110.68- 95.72
टोंक – 108.97- 94.16
उदयपुर – 109.27- 94.44
(नोट- कीमतें प्रति लीटर में…)
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics : सचिन पायलट ने CM भजन लाल से कर डाली ये ‘डिमांड’, सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल

हर रोज सुबह तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Hindi News/ Jaipur / Petrol and Diesel price : खुशखबरी- आज राजस्थान के इतने शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो