27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर भाजयुमो का विरोध-प्रदर्शन कल

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करते ही भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार पर लगातार पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करने की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर युवा मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क से लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 09, 2021

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर भाजयुमो का विरोध-प्रदर्शन कल

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर भाजयुमो का विरोध-प्रदर्शन कल

जयपुर।

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करते ही भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार पर लगातार पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करने की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर युवा मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क से लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। मोर्चा के जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्ववंशी के नेतृत्व में कल मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता इसकी शुरुआत करेंगे। जयपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर सिविल लाइंस फाटक पहुंचेंगे और यहीं पर हल्ला बोलेंगे। भाजपा मुख्यालय में एकत्र होकर पैदल मार्च के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस फाटक पहुंचेंगे।

राठौड़ ने सरकार पर साधा निशाना

एक्साइज ड्यूटी और घटाने के मामले में सीएम गहलोत के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर राठौड़ ने निशाना साधा। राठौड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी को लेकर मुख्यमंत्री के बार-बार वक्तव्य देने से स्पष्ट है कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिलने वाले राजस्थान में वैट की दरों में कमी करने की मुख्यमंत्री की कोई मंशा नहीं है।राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के पत्र में यह कहना कि केन्द्र सरकार के पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने से राजस्थान को वैट में आनुपातिक रूप से कमी के कारण राज्य को प्रतिवर्ष 1800 करोड़ रुपए की हानि हो रही है। यह एक तरह से केन्द्र सरकार की ओर से देश की जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में की गई ऐतिहासिक कमी का अपरोक्ष विरोध है।