
डीजल-पेट्रोल पर देश में सर्वाधिक वैट राजस्थान में है, केंद्र की तर्ज पर भी गहलोत सरकार दे राहत-पूनियां
जयपुर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज डयूटी कम करके आमजन व व्यापारियों को राहत दी है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कह रहे हैं वह आश्चर्यजनक है। उन्होंने एक्साइज डयूटी में वैट को समाहित कर लिया, जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है।
पूनियां ने कहा कि राजस्थान में डीजल-पेट्रोल पर वैट की अन्य राज्यों से तुलना करेंगे तो देश का सर्वाधिक वैट राजस्थान में है, इसलिए यहां डीजल-पेट्रोल महंगा है, जबकि दूसरे प्रदेशों की सरकारों मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार इत्यादि ने आमजन को राहत देने के लिए वैट कम किया है। पूनियां ने मांग की है कि गहलोत सरकार को वैट को कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। पूनियां ने कहा कि केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार की बारी है कि वह केंद्र पर सियासी बयानबाजी करने की बजाय वैट दरों में कमी करके प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें।
Published on:
06 Nov 2021 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
