28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई की जननी खुद कांग्रेस पार्टी है, गहलोत नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं ‘मंहगाई हटाओ रैली’-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 दिसंबर को देशभर के लोगों को इकट्ठा करके जयपुर में ''मंहगाई हटाओ रैली'' कर रहे हैं। ताकि आलाकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ा सकें। लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं राजस्थान में राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई को कम करने में विफल साबित हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 03, 2021

महंगाई की जननी खुद कांग्रेस पार्टी है, गहलोत नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं 'मंहगाई हटाओ रैली'-राठौड़

महंगाई की जननी खुद कांग्रेस पार्टी है, गहलोत नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं 'मंहगाई हटाओ रैली'-राठौड़

जयपुर।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 दिसंबर को देशभर के लोगों को इकट्ठा करके जयपुर में ''मंहगाई हटाओ रैली'' कर रहे हैं। ताकि आलाकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ा सकें। लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं राजस्थान में राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई को कम करने में विफल साबित हो रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ''मंहगाई हटाओ रैली'' के शक्ति प्रदर्शन दिखाने से पहले पेट्रोल-डीजल पर सबसे मंहगा वैट, सबसे महंगी बिजली व सर्वाधिक मंडी टैक्स को कम करके जनता के समक्ष नजीर पेश करनी चाहिए। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्र सरकार पर घमंड व अहम जैसे शब्दों के जरिए खुद अपनी प्रशासनिक विफलता की खुन्नस निकाल रहे हैं। महंगाई की जननी खुद कांग्रेस पार्टी है और देश को महंगाई के दलदल में धकेलने का काम भी देश में कई दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने किया है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि महंगाई हटाओ रैली को सफल बनाने के लिए कोरोना महामारी के दौरान जनता को भगवान भरोसे छोड़कर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार 3 वर्षीय कार्यकाल में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तुलना में पेट्रोल पर 10% व डीजल पर 12% वैट की दरें बढ़ा चुकी है। सर्वाधिक मंडी टैक्स वसूला जा रहा है तथा राज्य के 1.52 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य विभिन्न तरह का शुल्क लगाकर प्रदेश की जनता की जेब ढीली की जा रही है। अगर मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें सबसे पहले महंगाई को कम करके दिखाना चाहिए।