23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब डीजल के साथ पेट्रोल भी पूरे देश में जयपुर में सबसे महंगा

राजस्थान और उसकी राजधानी जयपुर के नाम अब एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है। राजस्थान में अब डीजल ही नहीं पेट्रोल भी पूरे देश में सबसे महंगा मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today

जयपुर। राजस्थान और उसकी राजधानी जयपुर के नाम अब एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है। राजस्थान में अब डीजल ही नहीं पेट्रोल भी पूरे देश में सबसे महंगा मिल रहा है। दिवाली से पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी वैट कम किए जाने के बाद अब भोपाल में भी जयपुर से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। इसके पहले पूरे देश की राजधानियों में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के भोपाल में मिलता था और डीजल के मामले में जयपुर के देश की सबसे महंगी राजधानी थी। अब जयपुर में पूरे देश की सभी राजधानियों में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।

अभी राजस्थान के जयपुर में डीजल की कीमत 95 रुपए 71 पैसे है, जबकि पेट्रोल 111.10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107 रुपए 23 पैसे प्रति लीटर है तथा डीजल 90 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर है। गौर करने की बात ये है कि आने वाले दिनों में भी यह कीमतें कम होने के आसार कम ही हैं। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट घटाए जाने के सवाल पर कहा है कि मोदी सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क घटाने के बाद वैट अपने आप ही घट जाएगा, क्योंकि कीमत कम होगी तो उस पर वैट का प्रतिशत भी कम ही लगेगा और वे ये घाटा उठाने को तैयार हैं। यानि प्रदेश सरकार अपनी ओर से राहत देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के केंद्र सरकार के एलान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में वैट की दरें 4 प्रतिशत कम करने का फैसला किया है।

बता दें दिवाली से पहले मोदी सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है, जिससे डीजल-पेट्रोल सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपए की कटौती की है, जबकि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपए की कटौती की है। मोदी सरकार की तरफ से की गई इस कटौती के बाद अब राज्यों में वैट कटौती करने की होड़ लग गई है। एक के बाद एक तमाम राज्य पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करते जा रहे हैं। लेकिन राजस्थान ने अब तक कोई कटौती नहीं की है, जबकि यहां के लोग पहले ही देश में कमोबेश सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीद रहे थे।

महानगरों की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल चेन्नई में मिल रहा है। डीजल की बात करें तो यह सबसे सस्ता दिल्ली में है। चेन्नई में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 101.40 रुपये है। चेन्नई में डीजल की कीमत 91.43 रुपये है तो यह दिल्ली में 86.67 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है। आइए बताते हैं आपको कि देश के महानगरों में कहां 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हैं-

मुंबई -
पेट्रोल - 109.98
डीजल - 94.14

कोलकाता -
पेट्रोल - 104 .67
डीजल - 89.79

चैन्नई
पेट्रोल - 101.40
डीजल - 91.43

दिल्ली -
पेट्रोल - 103-97
डीजल - 86.67

लखनऊ -
पेट्रोल - 95.28
डीजल - 86.80

भोपाल -
पेट्रोल - 107.23
डीजल - 90.87

जयपुर -
पेट्रोल -111.10
डीजल - 95.71

श्रीगंगानगर
पेट्रोल - 116.34
डीजल - 100.53