16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में नामी पैट्रोल पंप पर लूट की बड़ी वारदात… इतना सारा कैश ले गए हथियारबंद लुटेरे

लूट की वारदात लालकोठी थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पंप पर की गई है। यह पैट्रोल पंप डीजी जेल कार्यालय के ठीक सामने स्थित है।

2 min read
Google source verification
petrol-diesel price: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

petrol-diesel price: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

जयपुर
राजधानी जयपुर में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। पिछले दिनों वैशाली नगर में दिन दहाडे गोली मारकर अफसर की हत्या करने के बाद अब बदमाशों ने पैट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी जयपुर के बीचों बीच इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार भी हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस सुरक्षा और रात की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लूट की वारदात लालकोठी थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पंप पर की गई है। यह पैट्रोल पंप डीजी जेल कार्यालय के ठीक सामने स्थित है।

दिनभर का कलेक्शन काउंट कर रहे थे कार्मिक, तभी पहुंचे लुटेरे
लालकोठी पुलिस ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे सभी पैट्रोल पंप को बंद करने के आॅर्डर हैं। उसके कुछ देर बाद ही पीसीआर भी गश्त पर निकलती हैं। रात करीब ग्यारह बजे ही घाटगेट चैराहे से ठीक पहले स्थित भारत पैट्रोलियम के पंप को बंद कर दिया गया था। इसे बंद करने के बाद केबिन में दो कार्मिक मौजूद थे जो दिनभर का कैश काउंट करने की तैयारी कर रहे थे। सभी कार्मिकों के पास दिनभर जो बैग में कैश जमा किया गया था उसे एक बैग में रखा गया था और इसी बैग को काउंट किया जा रहा था।

लेकिन कैश काउंट करने से कुछ पहले ही दो बदमाश वहां आ गए। वहां पर बैठे दोनो कार्मिकों के सिर पर उन्होनें हथियार रखे और कैश का बैग छीन लिया। दोनो कार्मिकों ने विरोध किया तो उनको पीटा। उसके तुरंत बाद दोनो बदमाश फरार हो गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और कुछ देर में ही पुलिस भी आ पहुंची। लेकिन इतने कम समय में भी लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए।

शहर की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है घाटगेट क्षेत्र
पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात घाटगेट से पहले जिस क्षेत्र में हुई वह शहर की सबसे सुरक्षित जगहों मे से एक माना जाता है। पांच सौ मीटर के क्षेत्र में ही यहां पर सैंट्रल जेल, डीजी जेल और आरएसी बटालियन का कार्यालय है। साथ ही चार पैट्रा्रेल पंप है और शराब के दो बड़े ठेके हैं। साथ ही घाटगेट पर चैकी है और सांगानेरी गेट के नजदीक ही लालकोठी थाना है। इसी कारण यहां पर हमेशा ही भारी पुलिस बंदोबस्त और गश्त व्यवस्था मजबूत रहती है।

लेकिन इतनी सुरक्षा के बाद भी लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि लूटी गई रकम हजारों रुपयों में है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग