जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल पंपों की बुधवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के चलते जयपुर शहर के 450 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे बाद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने वालों की लम्बी कतारें लगी रहीं। गुरुवार को भी पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। हालांकि हड़ताल के पहले दिन सहकार मार्ग, अजमेर पुलिया, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, जगतपुरा और सिरसी रोड पर पेट्रोलियम कम्पनियों के पेट्रोप पंप पर दिनभर पेट्रोल-डीजल की बिक्री हुई।