6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप हड़ताल : वार्ता विफल, लिखित में आश्वासन देने पर अड़े डीलर्स,अगले 24 घंटे परेशानी भरे

फिलहाल मंगलवार सुबह तक नहीं होगी पैट्रोल डीजल की बिक्री

less than 1 minute read
Google source verification
close_petrol_pump.jpg

जयपुर. वैट कम करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर रविवार को सरकार और राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बीच सुबह और शाम को हुई दो दौर की वार्ता विफल हो गई है। एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह तक पेट्रोल व डीजल की बिक्री नहीं करने की घोषणा की जारी रखी है।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने शाम को बयान जारी कर कहा कि दो दौर की वार्ता हुई लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों ने पेट्रोल-डीजल पर समय सीमा में वैट कम करने का लिखित में आश्वासन नहीं दिया और मुख्यमंत्री भजन लाल से भी मुलाकात नहीं कराई।

अवकाश के कारण नहीं बिगड़े हालात
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण जयपुर समेत प्रदेश में हालात ज्यादा नहीं बिगड़े। वहीं ड़ताल के दौरान करीब 80 करोड़ का व्यापार प्रभावित रहा है। लेकिन आगामी २४ घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण दो दिन प्रदेश के वाहन चालकों के लिए मुश्किल भरे रह सकते हैं। पेट्रोलियम डीलर्स ने वार्ता विफल होने के बाद ऐलान किया कि अगले 24 घंटे तक पूरे राज्य के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ऐसे में लाखों वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।

आमजन की परेशानी देखें : खाद्य मंत्री
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरकार ने वार्ता के द्वार बंद नहीं किए हैं। आमजन की परेशानी को देखते हुए पेट्रोलियम डीलर हड़ताल खत्म करें। सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दे दिए हैं कि वे पेट्रोल पंपों की हड़ताल के दौरान वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाए रखें और कानून व्यवस्था पर नजर रखें।