21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol pump strike: क्या आप पेट्रोल-डीजल को लेकर हो रहे परेशान…cool down, जयपुर में इन इलाकों में मिल रहा फ्यूल, देखें वीडियो

अलवर और जैसलमेर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल पंप बंद है। हड़ताल के दौरान सभी जिलों में कंपनियों के कोको पंपों पर फ्यूल मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 15, 2023

Petrol pump strike: क्या आप पेट्रोल-डीजल को लेकर हो रहे परेशान...cool down, जयपुर में इन इलाकों में मिल रहा फ्यूल, देखें वीडियो

भारत पेट्रो​ल पंप सहकार मार्ग @ जयपुर

जयपुर। राजस्थान में दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन के बाद पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अलवर और जैसलमेर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल पंप बंद है। प्रदेश में करीब सात हजार पेट्रोल पंप बंद बताए जा रहे हैं। ऐसे में वाहनों से आवाजाही करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अगर आप भी वाहनों में पेट्रोल व डीजल भरवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं तो जयपुर में कोको पंट्रोल पंप से आपको राहत मिल सकती हैं। हड़ताल के दौरान सभी जिलों में कंपनियों के कोको पंपों पर फ्यूल मिल रहा है। प्रदेश में 60 कोको पंपों पर फ्यूल मिल रहा है। जयपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विद्याधर नगर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब रोड के कोने पर, इंडियन ऑयल, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास, इंडियन ऑयल-सेंट्रल जेल के सामने, भारत पेट्रोलियम-सहकार मार्ग 22 गोदाम सर्किल और भारत पेट्रोलियम, जगतपुरा और सीतापुरा में फ्यूल मिल रहा है।

पंजाब के समान वैट करने की मांग

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग पर अड़ा हुआ है। पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से राजस्थान में पंजाब के समान फ्यूल पर वैट करने की मांग की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल पर 31.4 और डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। वहीं पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 और डीजल पर 9.92 प्रतिशत वैट है। एसोसिएशन का तर्क है कि अगर वैट घटे तो राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए और डीजल 90 रुपए के आसपास पहुंच सकता है।