
चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब पेट्रोल पंपों को भी नहीं बख्श रहे। चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चोर आधी रात को पेट्रोल पंप से करीब 1 हजार लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल चोरी कर ले गए। मामला सीकर के दांतारामगढ़ इलाके का है।
पीड़ित हरफूल सिंह ने दांतारामगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह वर्तमान में रेनवाल रोड पर गुरुजी इंडियन ऑयल फिलिंग स्टेशन पुल्याणा पर मैनेजर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं। आधी रात के बाद पेट्रोल पंप के अंदर कोई घुसा। जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे बंद किए। इसके बाद ऑफिस से पेट्रोल और डीजल के टैंकों की चाबी लेकर टैंकों को खोला।
जब वह सुबह वापस लौटे तो देखा कि टैंकों के बाहर तेल गिरा हुआ था। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पेट्रोल और डीजल के टैंकों की जांच की तो पता चला कि 900 लीटर डीजल और ढाई सौ लीटर पेट्रोल चोरी हुआ है। इसके बाद इन्होंने यह बात पेट्रोल पंप के मालिक को बताई। हरफूल सिंह ने अंदेशा जताया है कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पेट्रोल और डीजल को चोरी करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
16 Apr 2024 11:56 am
Published on:
16 Apr 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
