14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरकत नगर में पेयजल समस्या, टंकी का पानी जा रहा है नलकूपों में, लोग तरस रहे बूंद-बूंद पानी के लिए

बरकत नगर क्षेत्र की एक लाख की आबादी पांच दिनों से पेयजल के लिए परेशानजलदाय विभाग समस्या को जान कर भी अनजानशहर का मालवीय नगर खंड बना पेयजल समस्याओं का गढ़ बरकत नगर क्षेत्र के लोगों ने बताई पत्रिका को अपनी पीड़ा

less than 1 minute read
Google source verification


जयपुर।
जलदाय विभाग जयपुर शहर में पेयजल उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई की जगह परेशानी की सप्लाई कर रहा है। उपर से फील्ड इंजीनियर एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर सुबह शाम बेहतर पेयजल सप्लाई की बात कह कर अपनी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। जलदाय विभाग का मालवीय नगर खंड के लोग पूरे शहर में पेयजल समस्याओं से त्रस्त हैं। लेकिन इंजीनियर सब कुछ जान कर भी अनजान बने हुए हैं। क्षेत्र के बरकत नगर इलाके में रह रही एक लाख की आबादी बीते पांच दिन से बूंद बूंद पानी को तरस रही हैं। लेकिन जलदाय इंजीनियरों ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए फील्ड में जाना जरूरी नहीं समझा।
बरकत नगर क्षेत्र के लोगों ने पत्रिका को अपनी तकलीफ साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र में एक पानी की टंकी है। जिससे बीसलपुर का पानी सप्लाई होता है। यहां तक तो ठीक था लेकिन जलदाय विभाग ने कुछ समय पहले क्षेत्र में खुदे 58 टयूबवैल को बीसलपुर सिस्टम की पेयजल लाइन से जोड़ तो दिया लेकिन बेक प्रेशर को रोकने के लिए वॉल्व नहीं लगाए। अब जैसे ही बीसलपुर सिस्टम से तेज प्रेशर से पेयजल सप्लाई होती है तो पेयजल लाइन से पानी नलकूपों में जा रहा है। क्योंकि नलकूपों में पानी का प्रेशर ही नहीं है। इस स्थिति में मुख्य पेयजल लाइन से घरों में बूंद बूंद पानी पहुंच रहा है।
दूसरी ओर पानी की टंकी परिसर में लगे पंप हाउस के एक पंप में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे भी समस्या बढ़ गई है और पहले जितना पानी आ रहा था कई घरों में तो वह भी नहीं आ रहा है। अब लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। जलदाय अधिकारियों को कई बार समस्या बताई लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की।