
water supply
जयपुर।
बीसलपुर प्रोजेक्ट इंजीनियरों ने बुधवार को बीसलपुर सिस्टम से जुडे अमानीशाह व रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन के रख रखाव के लिए आठ घंटे का शटडाउन लिया। जिससे चारदीवारी समेत शहर की दस लाख की आबादी को शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी। शाम 7 बजे बाद इंजीनियरों ने अमानीशाह व रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन के रख रखाव का काम पूरा करने के बाद पेयजल सप्लाई शुरू की। जिससे विश्वकर्मा,विधाधर नगर,सीकर रोड,अंबाबाड़ी,निवारू रोड़ समेत कई इलाकों में आंशिक तौर पर ही पेयजल सप्लाई हो सकी। वहीं चारदीवारी में रामनिवास बाग से डायरेक्ट बूस्टिंग सिस्टम से पेयजल सप्लाई होने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।
प्रोजेक्ट एसई शुभांशु दीक्षित ने बताया कि अमानीशाह पंप हाउस से 80 प्रतिशत क्षेत्र में सप्लाई समान्य हो गई है चारदीवारी में देर रात तक सप्लाई बहाल हो जाएगी। गुरुवार सुबह से दोनों पंप हाउस से समान्य तौर पर बीसलपुर सिस्टम से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।
जलदाय अधिकारियों के अनुसार बीसलपुर सिस्टम का सालाना रखरखाव किया जाता है। क्योंकि वेस्टर्न और सेंट्रल फीडर के सभी पंप सातों दिन 24 घंटे चलते हैं। ऐसे में एक तय अविधि में इनका रख रखाव जरूरी है।
उधर जलदाय अधिकारियों का कहना है कि बीसलपुर सिस्टम के अन्य पंप हाउस का रख रखाव भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा। जलदाय अधिकारियों के अनुसार बीसलपुर से आगामी गर्मियों में ही पृथ्वीराज नगर की 4 लाख से ज्यादा की आबादी को पानी मिलने लगेगा।
बुधवार बुधवार को लिए गए आठ घंटे के शटडाउन के दौरान प्रभावित इलाकों में कहीं भी टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जरूरत सामने नहीं आई।
Updated on:
02 Dec 2021 08:46 am
Published on:
02 Dec 2021 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
