16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पानी के बकाया 100 करोड़ के बिलों की वसूली की कछुआ चाल—दक्षिण ने वसूले 1.20 करोड़,उत्तर 97 लाख पर अटका

वसूली में दक्षिण का एस—3 और उत्तर में एन—1 डिवीजन पीछे15 दिसंबर से नोटिस देने की जगह सीधे काटे जाएंगे पेयजल कनेकशनबकाया बिलों की वसूली में फील्ड इंजीनियर अब भी गंभीर नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
Water bills will not be delayed

पानी के बिलों में नहीं लगेगा विलम्ब शुल्क



जयपुर।
जयपुर शहर में पानी के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल बकाया हैं। इस राशि को वसूलने के लिए जयपुर शहर जलदाय विभाग ने वसूली अभियान चल रखा है। अभियान की बीते 15 दिनों की बात करें तो फील्ड इंजीनियर अब भी वसूली अभियान को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहे हैं। हांलाकि दक्षिण सर्कल में वसूली का आंकडा 1 करोड़ को पार कर गया है। वहीं अगर उत्तर सर्कल के फील्ड इंजीनियर अगर थोड़ा और दमखम लगाते तो इस सर्कल में भी बकाया वसूली 1 करोड़ के पार होती। लेकिन फिलहाल यह 97 लाख पर आकर अटक गई है। दक्षिण सर्कल में 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार और उत्तर सर्कल में 97 लाख 24 हजार की वसूली हो चुकी है।

दक्षिण में मालवीय नगर और उत्तर में पानीपेच सबसे कम
पानी के बकाया बिलों की वसूली में दक्षिण सर्कल में अधिशाषी अभियंता निशा शर्मा के अधीन मालवीय नगर खंड और उत्तर में अधिशाषी अभियंता जेएसडी कटारा के अधीन पानीपेश खंड पीछे चल रहे हैं। दोनों ही इंजीनियरों को बकाया बिलों के पेटे ज्यादा से ज्यादा वसूली के आदेश दिए गए हैं।

15 दिसंबर से नोटिस नहीं,सीधे कनेक्शन काटेंगे
अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने कहा है कि अभी तक पानी के बिलों के बकाएदारों को नोटिस देकर या समझाइश कर बकाया बिल जमा कराने के लिए कहा जा रहा था। अब 15 दिसंबर से सीधे पेयजल कनेक्शन को काटा जाएगा। वहीं कम वसूली वाले फील्ड इंजीनियरों को
उत्तर
एन—2—3636961—मिस्त्रीखाना
एन—4—2267151—विधाधर नगर
एन—3—2185912—ब्रहम्पुरी
एन—1—1634124—पानीपेच

दक्षिण
1 एस—2 40,13,755—सिविल लाइंस
2 एस—4 :- 35,84,194—मानसरोवर—सांगानेर
3 एस—1 :- 25,18,890—जवाहर नगर—गांधी नगर
4 एस—3 :- 19,78,295—मालवीय नगर—जगतपुरा—सबसे कम