
drinking water supply
जयपुर।
जलदाय विभाग ने बीसलपुर प्रोजेक्ट सिस्टम (BISALPUR WATER SUPPLY PROJECT) से आमेर,जामडोली और खो नागोरियान क्षेत्र को जोड दिया है। विभाग ने इन तीनों क्षेत्रों में 5300 पेयजल कनेक्शन जारी करने के लिए लक्ष्य बनाया था। विभाग की ओर से अभी तक 2800 से ज्यादा कनेक्शन (WATER CONNECTOION) जारी कर दिए गए हैं। इन पेयजल कनेक्शन जारी करने से विभाग को 70 लाख से ज्यादा का राजस्व भी हाथों हाथ मिला है।
पीएचर्ईडी के इंजीनियरों ने बताया कि शिविरों में जल कनेक्शन के लिए आॅफलाइन आवेदन लिए गए थे। लेकिन अब 1 जनवरी से आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। संबधित क्षेत्र के सहायक अभियंता कार्यालयों में पेयजल कनेक्शन के आवेदन के लिए इंजीनियरों की अलग से टीम बनाई जाएगी। यह टीम सिर्फ पेयजल कनेक्शन जारी करने का काम देखेगे।
जेडीए में रोडकट के लिए भटक रहे हैं 700 आवेदक
पीएचईडी इंजीनियरों के अनुसार 700 आवेदन ऐसे भी हैं जिनको रोडकट की अनुमति नहीं होने के कारण उनको डिमांड नोट जारी नहीं हो सके हैं। जानकारी के अनुसार ये आवेदक रोडकट की अनुमति के लिए महीनों से जेडीए के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन जेडीए अफसर कोई न कोई बहाना बना आवेदकों को टरका रहे हैं। ऐसे में विभाग का इन तीनों क्षेत्रों में कनेक्शन देने का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है और राजस्व भी नहीं मिल रहा है।पीएचईडी इंजीनियरों के अनुसार जिन इलाकों में बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी दिया जा रहा है उन इलाकों में जल्द ही टैंकरों से पेयजल परिवहन बंद कर दिया जाएगा।
क्षेत्रवार यह रही आवेदन और कनेक्शन की स्थिति
आमेर—
आवेदन—566
डिमांड नोट जारी—428
कनेक्शन जारी—314
पोल्ट्री फार्म
आवेदन—1130
डिमांड नोट जारी—880
कनेक्शन जारी—560
खो नागोरियान—
आवेदन—3703
डिमांड नोट जारी—2574
कनेक्शन जारी—1910
Published on:
22 Dec 2021 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
