
sजयपुर।
जलदाय विभाग की कमान संभालते रहे मंत्रियों,सचिवों और इंजीनियरों में कभी सरकारी खर्चे पर तो कभी किसी विदेशी संस्था के खर्चे पर जल बचत और लीकेज के जरिए पानी की बर्बादी रोकने के नाम पर विदेश यात्राओं का टशन परवान पर हैं। लेकिन इन विदेश यात्राओं के दौरान मंत्रियों,सचिवों और इंजीनियरों ने वहां क्या देखा और क्या सीखा,दौरे का प्रदेश के जलदाय विभाग को क्या फायदा हुआ इसका आज तक किसी को भी पता नहीं चला।
जलदाय विभाग पिछले छह वर्ष में जलदाय विभाग में सचिव,इंजीनियर जल बचत,लीकेज रोकने,वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट व अन्य तकनीकों को सीखने के लिए विदेश दौरे कर चुके हैं। अब जलदाय मंत्री महेश जोशी तीन आइएएस अफसर,इंजीनियरों समेत दस अफसरों की टीम के साथ छह दिन के दौरे पर डेनमार्क जा रहे हैं।
ये इंजीनियर कर चुके हैं विदेश दौरे-सिंगापुर-2016 -सीएम चौहान,अरूण श्रीवास्वत,सतीश जैन-15 दिन-सीएम चौहान अब सेवानिवृत
2016-जापान-जेसी महान्ति-जापान व अन्य इंजीनियर-15 दिन-विभाग के प्रमुख सचिव रहे महान्ति सेवानिवृतआस्ट्रेलिया-2018-अरबन वॉटर सप्लाई एंड एक्यूफर रिचार्ज-दौरे पर गए कई इंजीनियर अब नॉन फील्ड
सिंगापुर-2022-मुख्य अभियंता संदीप शर्मा व अन्य इंजीनियर- एक्सपोजर विजिटअफसरों,इंजीनियरों के विदेश दौरे का क्या फायदा हुआ किसी को भी पता नहीं
जलदाय विभाग में जल बचत ,पानी का लीकेज रोकने,शहरी क्षेत्राें में 24 घंटे जलापूर्ति व अन्य तरह की तकनीकों को जानने के नाम पर विदेश दौरे होते रहे हैं। दौरे से लौटने के कुछ दिन या एक दो महीने बाद सचिव का तबादला हो जाता है और इंजीनियर को नॉन फील्ड पोस्टिंग दे दी जाती है। ऐसे में दौरे में जो कुछ भी सीखा या देखा वह धरातल पर कभी नहीं आ पाता है।अब जलदाय मंत्री जाएंगे छह दिन के डेनर्माक के दौरे पर
अब जलदाय मंत्री महेश जोशी,विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल,स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव जोगाराम,जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार,उदयपुर नगर निगम के मेयर गोविंद सिंह टांक व आयुक्त हिम्मत सिंह बारहट,पीएचईडी के एसई शुभांशु दीक्षित, रूडसिको के प्रोजेक्ट इंजीनियर मनोज कुमार सोनी,आरयूआईडीपी के मुख्य अभियंता अरूण व्यास 8 से 13 अगस्त तक डेनमार्क के दौरे पर जा रहे हैं।
Published on:
17 Jul 2022 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
