
जयपुर.
सूरजपुरा पर नवनिर्मित 216 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट और रेनवाल में बीसलपुर-जयपुर पाइप लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए इंटर मीडिएट पंपिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। सूरजपुरा में फिल्टर प्लांट और रेनवाल में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन का बीसलपुर पाइप लाइन से मिलाने के लिए बीसलपुर-जयपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियर 22-23 फरवरी को शटडाउन लेने की तैयारी कर रहे हैं। मिलान के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए 170 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा। बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों का कहना है कि पृथ्वीराज नगर और सांगानेर पेयजल परियोजना के लिए पानी की आपूर्ति शुरू होगी। जगतपुरा, खो-नागोरियान व शहर के अन्य इलाकों में पर्याप्त मात्रा में लोगों को पानी उपलब्ध होगा।
बीसलपुर सिस्टम के रख रखाव के लिए 13 दिन पहले ही छह घंटे का शटडाउन लिया गया था। इस शटडाउन के दौरान बीसलपुर पाइप लाइन में आए लीकेज और जयपुर शहर में बड़ी चौपड़ पर लीक हो रहे वॉल्व को रिपेयर किया था। अब फिर से शटडाउन लिया जा रहा है। हांलाकि विभाग के इंजीनियर यह तय नहीं कर पाए हैं कि किस तारीख को मेगा शटडाउन लिया जाएगा।
तैयारियां शुरू ...
अभी हमने शटडाउन के लिए 22-23 तारीख प्रस्तावित की है लेकिन यह फाइनल नहीं है लेकिन इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। आज जयपुर शहर के सभी फील्ड इंजीनियरों के साथ शटडाउन की तैयारियों के लेकर बैठक रखी है। 8 फरवरी को भी इस संबंध में बैठक होगी। - आरसी मीणा-अतिरिक्त मुख्य अभियंता, (कार्यवाहक) जयपुर द्वितीय
Published on:
03 Feb 2023 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
