18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल भवन में जलदाय सचिव डाॅ समित शर्मा ने फहराया झंडा,अधिकारी-कर्मचारी जनता के लिए करें ईमानदारी से काम

आमजन को पेयजल उपलब्ध कराना भी राष्ट्र की सेवा

less than 1 minute read
Google source verification
dr_samit_sharma.jpeg

जयपुर।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मुख्यालय पर जलदाय विभाग के सचिव डॉ समित शर्मा ने झंडा फहराया। इस मौके पर वहां मौजूदा,अधिकारियों,कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें यही देश की सच्ची सेवा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल नियमित रूप से मिले यह हम सभी का कर्तव्य है। टीम के रूप में सभी चुनौतियों का सामना करते हुए विभाग की विभिन्न पेयजल परियोजनाएं पूरी करें एवं नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को आवेदन करने के सात दिन में मिलें इसके लिए पूरे प्रयास हों।

डॉ. शर्मा ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं-कर्मचारियों द्वारा पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से आमजन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है यह राष्ट्र निर्माण में हमारा महत्वपूर्ण योगदार है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सभी समय पर आएं और समय पर जाएं। उत्साह एवं समर्पण भाव से कार्य करें एवं पीएचईडी मुख्यालय को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखें। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पर खुशी जताई ।

इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता निरिल कुमार, अधिशासी अभियंता नरेश बैरवा, जे. के. चारण, मोहन कंडेला, ज्योति जैन, भूपेन्द्र सैनी, विनय जैन, सहायक अभियंता शिवशंकर, सहायक लेखाधिकारी प्रभूलाल मीणा, प्रशासनिक अधिकारी सुशील शर्मा सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।