2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 15 हजार लीटर तक नहीं देना होगा वाटर चार्ज, PHED ने लगाई मुहर

Water Bill Free in Rajasthan : प्रदेशभर में अब दो महीने में आएगा पानी का बिल। PHED ने जारी किए दिशा निर्देश ।15 हजार लीटर तक मासिक उपभोग पर नहीं देना होगा वाटर चार्ज ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jun 18, 2019

जयपुर।

प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान में अब निर्धारित सीमा तक उपभोग के लिए पानी का बिल नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने निर्धारित मात्रा में पानी के उपभोग पर वाटर चार्ज ( water bill Free in Rajasthan ) समाप्त करने की घोषणा की थी। वहीं, पीएचईडी ( phed ) ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

शहरों में 15 हजार लीटर तक पानी के मासिक उपभोग पर वाटर चार्ज नहीं देना होगा। ये नियम सिर्फ घरेलू कनेक्शनों पर मिलेगी। साथ ही निर्धारित पेयजल उपभोग पर वाटर चार्ज की छूट दी गई है। वाटर चार्ज छूट के संबंध में मुख्य अभियंता शहरी एवं एनआरडब्ल्यू आईडी खान ने आदेश जारी किए।

जलदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना का लाभ मीटर चालू होने की स्थिति में ही मिल पाएगा। साथ ही 15 हजार लीटर तक पानी का मासिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को वाटर चार्ज नहीं देना होगा लेकिन कुछ स्थायी शुल्क अदा करने होंगे।

मुख्य अभियंता शहरी एवं एनआरडब्ल्यू आईडी खान ने बताया कि 15 हजार लीटर तक मासिक जल उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को स्थायी शुल्क और मीटर सर्विस शुल्क के रूप में प्रतिमाह 49 रुपए 50 पैसे का बिल देना होगा। इन्हें 55 रुपए का वाटर चार्ज और 18 रुपए 15 पैसे का सीवरेज शुल्क नहीं देना होगा।

जलदाय विभाग ने गहलोत सरकार के इस आदेश के संबंध में मंगलवार को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जो अगले बिल से लागू होंगे। पीएचईडी के अनुसार अब उपभोक्ताओं तक पानी का बिल दो महीने में पहुंचेगा। बता दें कि पहले पानी का बिल हर महीने देना होता था। वहीं, अब विभाग के आदेश अनुसार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।