19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur City Big Breaking…बहुमंजिला इमारतें-जल कनेक्शन के लिए अधिसूचना जारी

बिल्डर,विकासकर्ता और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कर सकते हैं जल कनेक्शन के लिए आवेदनजयपुर शहर में 5 लाख से ज्यादा फ्लेटस में रह रही 20 लाख से ज्यादा की आबादी के लिए बीसलपुर का पानी मिलने की राह आसान

less than 1 minute read
Google source verification
Water supply: 30 जून काे पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

Water supply: 30 जून काे पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

जयपुर।
जलदाय विभाग ने प्रदेश में जयपुर समेत सभी जिलों में बनी बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन के लिए जारी की गई जल कनेक्शन नीति की अधिसूचना जारी कर दी है। अब जयपुर शहर में बहुमंजिल इमारतों के 5 लाख से ज्यादा ज्यादा फ्लेटस में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोगों को बीसलपुर से पानी मिलने की राह आसान हो गई है।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद बहुमंजिला इमारत में जल कनेक्शन के लिए बिल्डर,विकासकर्ता और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आवेदन कर सकत हैं। बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन की दर पूरे राज्य में 25 रुपए प्रति वर्गफुट रखी गई है और एक इमारत के लिए एक कनेक्शन सिर्फ पेयजल के लिए जारी होगा। ।
साथ ही नीति में बनाए गए मापदंडों को पूरा करने पर विकासकर्ता जल कनेक्शन की राशि में 5 से 20 प्रतिशत तक की छूट ले सकते हैं। नीति पूरे राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगी। इमारतों में जल कनेक्शन के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। बिल्डर और विकासकर्ता को निकायों से पास नक्शा पेश करना होगा।
राजस्थान में 2018 में बहुमंजिला इमारतों में जल कनेकशन के लिए नीति बनी थी। लेकिन यह उतनी व्यवहारिक नहीं थी जितनी होनी चाहिए थी। हाल ये रहा कि बिल्डर्स,विकासकर्ताओं ने जल कनेक्शन के लिए आवेदन ही नहीं किया। फिर एक नीति 2020 में भी जारी हुई लेकिन यह नीति लागू नहीं हो सकी। मौजूदा सरकार के कार्यकाल मे नई नीति बनाने का काम शुरू हुआ और एक वर्ष बाद यह नीति लागू हुई है।