
जयपुर.
जयपुर शहर में जलदाय विभाग के इंजीनियर ही बहुमंजिला इमारतों में रह रहे 4 लाख से ज्यादा लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। इमारतों में जल कनेक्शन जारी करने के लिए जलदाय मंत्री महेश जोशी व इंजीनियरों की फौज सात महीने में भी नई नीति नहीं ला सकी है। उधर पीएचईडी के इंजीनियर जगतपुरा क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतों में बीसलपुर सिस्टम से अपनी पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए लिए गए जल कनेक्शनों को काट वाहवाही लूटने में लगे हैं। शुक्रवार को मालवीय नगर अधिशासी अभियंता निशा शर्मा व इंजीनियरों की टीम जगतपुरा क्षेत्र में रघुनंदन विहार में बनी कई बहुमंजिला इमारतों में पहुंची और 20 से ज्यादा जल कनेक्शन काटे।
लोग बोले-कनेक्शन काट दिए, अब प्यासे मरने की नौबत
बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन कटने के बाद मायूस लोगों ने कहा कि पीएचईडी इंजीनियरों को अवैध जल कनेक्शन के जरिए पानी चोरी की इतनी ही चिंता है तो नई जल कनेक्शन नीति जारी क्यों नहीं की जा रही है। इंजीनियर वाहवाही लूटने के लिए उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं। जल कनेक्शन कटने के बाद आज तो किसी तरह काम चला लेंगे लेकिन शुक्रवार से तो प्यासे मरने की नौबत उनके सामने आ गई है।
कच्ची बस्ती में काटे 40 कनेक्शन, महिलाओं ने अधिशासी अभियंता को घेरा
अधिशासी अभियंता निशा शर्मा व उनकी टीम किशनपुरा गांव के पास कच्ची बस्ती में पानी के कनेक्शन काटने पहुंची। जहां महिलाओं ने उनका घेराव किया और कहा कि एक एक कनेक्शन के लिए प्लंबर को 4-4 हजार रुपए वे पहले ही दे चुके हैं। अब जल कनेक्शन क्यों काटे जा रहे हैं। टीम ने 40 जल कनेक्शन काटे।
ये हैं जिम्मेदार
महेश जोशी-जलदाय मंत्री
सुबोध अग्रवाल-एसीएस जलदाय विभाग
केडी गुप्ता-मुख्य अभियंता शहरी-नई जल कनेक्शन नीति के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष
Published on:
11 Nov 2022 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
