
lokesh sharma
जयपुर।फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा आज दिल्ली जा रहे है। वे शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश होंगे। दिल्ली पुलिस उनसे फोन टैपिंग के बारे में पूछताछ करेगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाल ही में लोकेश शर्मा को ईमेल से नोटिस भेजकर 22 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया था। पिछले सात महीने में केस दर्ज होने के बाद शर्मा पहली बार पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो रहे है।
गौरतलब हैं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल 25 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। शर्मा ने राजस्थान की घटना के लिए दिल्ली में केस दर्ज करने पर क्षेत्राधिकार का सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 13 जनवरी तक लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से राहत भी दे रखी है।हालांकि क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर सकेगी।
Published on:
21 Oct 2021 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
