26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन टैपिंग का जिन्न बाहर आया, गहलोत ने की जोशी सहित अन्य नेताओं से मंत्रणा

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में अब फोन टैपिंग ( phone tapping ) पर वापस सियासत शुरू हो गई है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 23, 2021

jaipur

mahesh joshi

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में अब फोन टैपिंग ( phone tapping ) पर वापस सियासत शुरू हो गई है और भाजपा ने इस मसले पर कांग्रेस को ही घेरने की रणनीति भी बना ली है। गहलोत सरकार के पिछले साल आए सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग मामले में केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज कराया था अब इस मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi )को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का नोटिस भेजा है वहीं कांग्रेस सरकार भी इस मसले पर एक्टिव मोड में आ गई है। सीएम अशोक गहलोत ने इस बारे में महेश जोशी के साथ साथ अन्य विश्वस्त नेताओं से विचार विमर्श किया और बड़े वकीलों से राय भी लेनी शुरु कर दी है।

मांगा जा सकता हैं और समय— सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस देने के बाद कांग्रेस इसे राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। पुलिस ने जोशी को बयान लेने के लिए 24 जून को प्रात: 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के अनुसार जोशी अपनी व्यस्तता बताते हुए इसके लिए और समय भी मांग सकते है। सारे पहलुओं को देखने के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा।

पायलट गहलोत को पूर्ण समर्थन का प्रस्ताव भी हो सकता हैं पारितकैंप की बगावत के बीच आया था फोन टैपिंग कांड—
दरअसल बीते साल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और वे मानेसर चले गए थे उस समय राजस्थान सरकार पर आरोप लगे थे कि सरकार कांग्रेस के साथ भाजपा नेताओं के फोन टैप करवा रही है।इस बीच एक आॅडियों भी सामने आया था और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इस टैप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है। इस मामले को गहलोत सरकार ने एसओजी को भी सौंप दिया था।

सीएम के ओएसडी के खिलाफ मामला
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे निजता के उल्लंघन का मामला बताते हुए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर इस एफआईआर को रद् करने को कहा था। हाईकोर्ट ने उस वक्त जुलाई के पहले सप्ताह तक इस मामले में दिल्ली पुलिस को शर्मा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी। इसी के तहत अब दिल्ली पुलिस ने महेश जोशी को नोटिस जारी कर दिया। जारी किए गए नोटिस में उन्हें क्राइम ब्रांच, प्रशांत विहार सेक्टर 14 रोहिणी दिल्ली में पेश होने के लिए कहा गया है। उधर इस बारे में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा है कि वे अभी जयपुर से बाहर हैं। हालांकि नोटिस की जानकारी मिली है। जयपुर पहुंच कर इस मामले में आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे।