27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवक घटने से पिचका एवं गोल ग्रीन मटर में तेजी के आसार

जयपुर मंडी

2 min read
Google source verification
jaipur

आवक घटने से पिचका एवं गोल ग्रीन मटर में तेजी के आसार

जयपुर. स्थानीय थोक मंडियों में इन दिनों कारोबार की हालत बहुत ही पतली चल रही है। किराना, मेवा, तेल, घी एवं तिलहनों में डिमांड दिनों दिन घटती जा रही है। खाने के तेलों में ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है। हालांकि काबली चने में बाजार फिर से सुधरने की संभावना है। दूसरी ओर पिचका ग्रीन मटर के भाव तेज होकर फिर नीचे आ गए हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित रोहित ब्रोकर एजेंसी के महेश चंद गुप्ता ने बताया कि कनाड़ा से आने वाली पीली मटर के आयात पर फिलहाल रोक लगी हुई है। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की गोल ग्रीन मटर 40 रुपए, गोल सफेद मटर 50 रुपए तथा पिचका ग्रीन मटर के भाव 45 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि बारिश होने के दो सप्ताह बाद मटर के भावों में लगभग 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती के आसार दिखाई दे रहे हैं। उरई, जालौन, कौंच, जसवंत नगर, रतलाम तथा अलीगढ़ आदि उत्पादक मंडियों में गोल एवं ग्रीन मटर की आवक धीरे-धीरे घटती जा रही है। हालांकि उक्त मंडियों में नई पिचका ग्रीन मटर की आवक अप्रैल में शुरू हो गई थी, लेकिन इन दिनों दैनिक आवक काफी कमजोर चल रही है। मध्य प्रदेश के सिहोर, पन्ना दमोह, सागर, सतना, रायसेन, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर तथा मझौली और जबलपुर में भी मटर की खेती होती है। जबलपुर का मटर देश की नामचीन मंडियों के अलावा जापान और सिंगापुर के लोगों के व्यंजनों का जायका बढ़ा रहा है।

अनाज-दालें

गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 2200, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 6950, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 9,900, ग्वार जयपुर डिलीवरी 5175 से 5225 रुपए प्रति क्विंटल।

गुड़-चीनी

गुड़ ढैया 3600 से 3700, गुड़ लड्डू 3700 से 3800, पतासी 3800 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल ऑल पेड। चीनी 3750 से 3825 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड।

सरसों तेल 2450 से 250
सोयाबिन तेल 2200 से 2260
मूंगफली तेल 2800 से 2850
भाव रुपए प्रति टिन में...

एगमार्क चक्की आटा (प्रति 50 किलो) - नमस्कार 1450, गणगौर 1440 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क आटा 1430 रुपए।

एगमार्क बेसन (प्रति 25 किलो) - गणगौर 1575, अरावली 1560 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क बेसन 1570 रुपए।

किराना मेवा- मधुबाला अजवायन 190, रिद्धीराज साबूदाना 75, रिद्धीराज सामक 110, मधुबाला पोस्तदाना 1500, बालभोग फूल मखाना 600, पोहा लाल गणेश 45, पोहा मधुबाला 46 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 3700 रुपए प्रति 25 किलो।