18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाई स्कूल ओलम्पिक – आज खेलों के सितारों को मिलेंगे पुरस्कार

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की साझा मेजबानी में एसएमएस स्टेडियम मे आयोजित हुए पाई ऑलंपिक में विद्यार्थियों में खेलों का जबरदस्त रोमांच दिखा था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 12, 2022

पाई स्कूल ओलम्पिक - आज खेलों के सितारों को मिलेंगे पुरस्कार

पाई स्कूल ओलम्पिक - आज खेलों के सितारों को मिलेंगे पुरस्कार

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की साझा मेजबानी में एसएमएस स्टेडियम मे आयोजित हुए पाई ऑलंपिक में विद्यार्थियों में खेलों का जबरदस्त रोमांच दिखा था। खेलों के महाकुंभ में 200 से अधिक स्कूलों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 20 खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब इन खेलों के सितारों को पुरस्कार दिए जाने की बारी है। 7नंवबर से शुरू हुए पाई स्कूल ओलम्पिक का समापन शनिवार को होने जा रहा है । पुरस्कारों का वितरण समारोह आज सुबह तकरीबन 11 बजे से एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कष्णा पूनिया करेंगी वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कति सेनन भी इसमें शिरकत करेंगे। समारोह की विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन शूटर शगुन चौधरी, क्रीडा परिषद के सीएसओ वीरेंद्र पूनिया, स्पोटर्स सचिव डॉ जीएल शर्मा, पूर्व भारतीय हैंडबॉल् कप्तान एचएआई के महासचिव तेजराज सिंह, जेडीबीए सचिव मनेाज दासोत सहित कोच आदि मौजूद रहेंगे। समारोह में विनर्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ओलपिक्स में सबसे अधिक पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंटस के स्कूल, सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कूल और सभी श्रेणियों में द सुुपर स्कूल को टॉफी और सर्टििफकेट से सम्मानित किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग