20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने देश के चुनावी राज्यों में सचिन पायलट को बनाया स्टार फेस लेकिन राजस्थान में सियासत

अपने राज्य और अपनी ही पार्टी में राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक की भूमिका में चुनावी राज्यों के दौरे पर है। कर्नाटक के बाद पायलट मेघालय-नागालैंड पहुंचे और बीजेपी को आड़े हाथों लिया। लेकिन पायलट का राजनीतिक भविष्य राजस्थान में ही अधर में लटका हुआ है, जहां से उनके राजनीतिक भविष्य की दिशा तय होनी है।

2 min read
Google source verification
photo1676989056.jpeg

अपने राज्य और अपनी ही पार्टी में राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक की भूमिका में चुनावी राज्यों के दौरे पर है। कर्नाटक के बाद वो नागालैंड पहुंचे और बीजेपी को आड़े हाथों लिया, लेकिन पायलट का राजनीतिक भविष्य राजस्थान में ही अधर में लटका हुआ है, जहां से उनके राजनीतिक भविष्य की दिशा तय होनी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी अदावत किसी से छिपी नही है साथ ही बयानों के जरिए कई बार भाषा की मर्यादा भी टूटी हैं लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व सचिन पायलट की क्षमताओं को नजर अंदाज नहीं कर रहा है और दक्षिण से लेकर नार्थ-ईस्ट के चुनावी राज्यों में उनकी भूमिका स्टार प्रचारक की है।

ये भी पढ़ें : OPS पर निर्मला सीतारमण के बयान पर गहलोत का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 फरवरी को पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं और वो यहां अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे। वहीं शिलॉन्ग में पत्रकारों से बात करते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, हमारे पास बीजेपी की बराबरी करने के लिए भले ही संसाधन नहीं हैं, लेकिन हमारे पास लोगों की इच्छा, समर्थन और हमारे मतदाताओं का आशीर्वाद है. उन्होंने आगे कहा, “इसलिए, मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा करेंगे और अगली सरकार जो बनेगी वो कांग्रेस की होगी और दूसरे राज्यों में भी हम बहुत अच्छा कर रहे हैं.”

राजस्थान में पायलट-गहलोत की तल्खी बरकरार
राजस्थान में इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से गहमागहमी तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले सीएम अशोक गहलोत के खेमे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई को पायलट का जवाब आया कि मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि गहलोत के समर्थकों ने नोटिस पर जवाब दे दिया, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुझे लगता है कि इसका सही जवाब अनुशासनात्मक कमेटी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ही दे सकेंगे

पायलट के निशाने पर मोदी
इन दिनों पायलट राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर काफी आक्रामक हो रहे है सचिन पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना, उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो पीएम दौसा जा रहे हैं और ओवैसी टोंक का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले वो छत्तीसगढ़ में ईडी के छापों पर उन्होनें कहा, कि कांग्रेस अधिवेशन से पहले दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेता अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं और हमें डराने की कोशिश कर रहे है। राजस्थान के चुनावी माहौल पर पायलट बोले, पीएम मोदी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं, राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके।

दूसरी पार्टी बनाएं पायलट- बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि पायलट पार्टी में उनकी कोई वैल्यू नहीं हैं, उनके मुताबिक पायलट को दूसरी पार्टी बनानी चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि अगर अब पायलट सीएम बनते हैं तो वो चन्नी बनकर रह जाएंगे।