25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट के नए टि्वटर हैंडल से लोगों को मिल रही मदद, अब तक 10 हजार से ज्यादा समस्याओं का निस्तारण

10 मई को शुरू हुआ था pilotwithpeopleटि्वटर हैंडल, 18 दिन में नए टि्वटर हैंडल पर हुए 23000 फॉलोअर्स, सचिन पायलट खुद करते हैं समस्याओं के निस्तारण की मॉनिटरिंग, कई नौकरशाह भी मांग चुके हैं मदद

2 min read
Google source verification
sachin pilot

sachin pilot

फिरोज सैफी/जयपुर।

प्रदेश में कोरोना संकट काल के बीच प्रदेश कांग्रेस और उसके अग्रिम संगठनों की ओर से लोगों की मदद के दावे किए जा रहे हो लेकिन कांग्रेस के एक नेता ऐसे भी हैं जिनके टि्वटर हैंडल पर आमजन के साथ ही कई बड़े नौकरशाह भी अपनी समस्याओं को लेकर मदद की गुहार लगा चुके हैं और तुरंत ही उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ है।

यह है प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट का नया ट्विटर हैंडल, जो उन्होंने कोरोना संकटकाल में लोगों की हर संभव मदद के लिए बनाया है। Pilotwithpeople ट्विटर हैंडल के जरिए प्रदेश में लोगों को जीवन रक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन, अस्पतालों में बैड दिलाने के साथ ही राशन और भोजन जैसी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है।

दिल्ली से राजस्थान तक अलग-अलग टीमें करती हैं काम
वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के नए टि्वटर हैंडलpilotwithpeople पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में दिल्ली से लेकर राजस्थान के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जैसे ही कोई समस्या संबंधित जिलों से आती है तो उन जिलों से संबंधित नेता उन शिकायतों का निस्तारण कराने में जुट जाते हैं।

अब तक 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण
दूसरी ओर पायलट के नए ट्विटर हैंडल के जरिए अकेले राजस्थान में अब तक 10 हजार से से ज्यादा समस्याओं का का निस्तारण किया गया है। अधिकांश समस्याएं जीवन रक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बैड दिलाने जैसी आती है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट स्वयं इस बात की मॉनिटरिंग करते हैं कि हर एक समस्या का शीघ्र निस्तारण होकर फरियादी को लाभ मिल जाए।

कई नौकरशाह मांग चुके मदद
Pilotwithpeople टि्वटर हैंडल पर कई नौकरशाह भी जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता के लिए मदद मांग चुके हैं, इनमें एक तो प्रदेश में पावरफुल नौकरशाह रहे हैं जो इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए हैं।

18 दिन में 23 हजार फॉलोअर
वही pilotwithpeopleट्विटर हैंडल को अस्तित्व में आए अभी महज 18 दिन का समय हुआ है। इसके बावजूद नए ट्विटर हैंडल 23000 फॉलोअर्स हो चुके हैं। नए ट्विटर हैंडल के के जरिए केवल 21 टि्वटर हैंडल को फॉलो किया जा रहा है जिनमें अधिकांश अस्पतालों के ट्विटर हैंडल है।

केवल शिकायतों के निस्तारण के लिए ही बना है टि्वटर हैंडल
कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए ही सचिन पायलट ने विशेष तौर पर नया ट्विटर हैंडल pilotwithpeople बनाया है। इसमें केवल लोगों की समस्याओं से संबंधित पोस्ट ही की जा रही है जैसे ही ही कोई अपनी समस्याओं को लेकर ट्विटर पर गुहार करता है तो सचिन पायलट और उनके समर्थक तुरंत उस शिकायत को फॉलो करते हुए उसके उसके निस्तारण के प्रयास में जुट जाते हैं।


राजस्थान में यह निभा रहे प्रमुख जिम्मेदारी
वहीं दूसरी ओर pilotwithpeople ट्विटर हैंडल के जरिए राजस्थान में लोगों की शिकायतों के निस्तारण में जो टीम काम कर रही है उनमें प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रशांत शर्मा, सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी, पूर्व संगठन महामंत्री महेश शर्मा, पूर्व सचिव राजेश चौधरी, सुशील आसोपा और प्रदेश कांग्रेस की पूर्व आईटी सेल की प्रमुख विभा माथुर हैं। इसके अलावा भी सभी जिलों में अलग-अलग लोगों की टीमें इस पर काम कर रही हैं।