17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन में तीन सौ नाले साफ करने का दावा

नगर निगम ने बीते डेढ़ माह में आधे-अधूरे 350 नाले साफ किए हो, लेकिन अब शेष तीन दिन में करीब तीन सौ नाले साफ करने का दावा कर रहा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jun 28, 2015

नगर निगम ने बीते डेढ़ माह में आधे-अधूरे 350 नाले साफ किए हो, लेकिन अब शेष तीन दिन में करीब तीन सौ नाले साफ करने का दावा कर रहा है।

इस समय अवधि में तीन सौ नालों का बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा। एक ओर जहां नाला सफाई का काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर अब तक महापौर, निगम आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त या स्थानीय वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्रों में नाला सफाई काम का निरीक्षण तक नहीं किया है।

नाला सफाई का पूरा काम एईएन व जेईएन पर छोड़ा हुआ है। एेसे में अब तक हुआ काम ागजी ही साबित हो रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम की सीमा में करीब सवा नौ सौ छोटे बरसाती नाले हैं, जिनमें से बरसात के बाद पानी की निकासी होती है। निगम हर साल इन नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए ार्च करता है, लेकिन निगम की लापरवाही के चलते पूरा काम कागजी साबित होता है।

निगम ने इस साल इनमें से सवा सौ नालों को सफाई की आवश्यकता होने से ही इनकार कर
दिया और शेष में से अब तक 350 नालों की ही औपचारिक सफाई कर सका है।

निगम अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ थर्ड पार्टी जांच करवाई जा रही है। एेसे में कोई लापरवाही सामने आती है तो ठेकेदार के िालाफ कार्रवाई करेंगे।
निर्मल नाहटा, महापौर
नगर निगम